IND W vs NZ W : न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भारत को 76 रन से शिकस्त देकर सीरीज में की वापसी

Last Updated 28 Oct 2024 09:36:25 AM IST

IND W vs NZ W : कप्तान सोफी डिवाइन के हरफनमौला खेल से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे महिला वनडे में रविवार को भारत को 76 रन से शिकस्त देकर शानदार वापसी की।


अहमदाबाद : भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलतीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन।

डिवाइन ने 86 गेंद में 79 रन की शानदार पारी खेलने के बाद 27 रन पर तीन विकेट भी चटकाए। भारत के लिए राधा यादव ने चार विकेट लेने के बाद 48 रन बनाए लेकिन उनका प्रयास टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ।

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 259 रन बनाने के बाद भारत की पारी को 47.1ओवर में 183 रन पर समेट कर सीरीज को 1-1 से बराबर किया। सीरीज तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम 108 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन राधा यादव और साइमा ठाकोर (29) की नौवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी ने टीम को बड़े अंतर से हार से बचाया।

डिवाइन के अलावा लिया ताहुहू ने भी तीन विकेट लिए जबकि जेस केर और ईडन कार्सन को दो-दो सफलता मिली। डिवाइन ने 86 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। उन्होंने को मैडी ग्रीन (41 गेंद पर 42 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। राधा ने चार विकेट लिए लेकिन उन्होंने 69 रन भी लुटाए। दीप्ति शर्मा को दो सफलता मिली जबकि प्रिया मिश्रा और साइमा को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को ताहुहू ने पहले ओवर में ही स्मृति मंधाना का खाता खोले बगैर चलता किया तो वहीं जेस केर ने शेफाली वर्मा (11) को पगबाधा किया। ताहुहू ने यास्तिका भाटिया (12) को विकेटकीपर गेज इसाबेल गेज के हाथों कैच कराया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (24) और जेमिमा रोड्रिग्स (17) की साझेदारी खतरनाक होती उससे पहले ही डिवाइन ने दोनों को आउट कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 77 रन कर दिया। तेजल हसबनिस और दीप्ति शर्मा की साझेदारी के साथ भी ऐसा ही हुआ।

ईडन कार्सन ने 25वें ओवर में हसबनिस और ताहुहू ने 26वें ओवर में दीप्ति को आउट कर मैच को भारत की पकड़ से दूर किया। दोनों ने 15-15 रन का योगदान दिया। अरूंधति रेड्डी (02) कार्सन का दूसरा शिकर बनी। राधा और साइमा ने इसके बाद दिलेरी से बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के जीत के इंतजार को लंबा किया। दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी को जेस केर ने साइमा को आउट कर तोड़ा। साइमा ने 54 गेंद की पारी में तीन चौके लगाए। राधा ने डिवाइन की गेंद पर लौरिन डाउन को कैच थमाने से पहले 64 गेंद में पांच चौके लगाए।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाजों सुजी बेट्स (70 गेंद पर 58 रन) और प्लिमर (50 गेंद पर 41 रन) ने 16 ओवर के अंदर 87 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। भारत ने हालांकि इसके बाद तीन विकेट झटक कर अच्छी वापसी की। राधा ने दीप्ति की गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर का बेहतरीन कैच लपक कर भारत पहली सफलता दिलवाई। न्यूजीलैंड के शुरुआती चार विकेट में राधा का योगदान रहा। उन्होंने एक और शानदार कैच के साथ ब्रूक हालिडे के रूप में प्रिया मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली विकेट दिलवाई। डिवाइन और ग्रीन की जोड़ी हालांकि इसके बाद रनगति को तेज करने में सफल रही रही। ग्रीन ने पांच चौके लगाकर भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डाला।

स्कोर बोर्ड

न्यूजीलैंड -
सूजी बेट्स का एंड बो. राधा     58
जॉर्जिया प्लिमर का. राधा बो. दीप्ति    41
लौरेन डाउन रन आउट (प्रिया)     03
सोफी डिवाइन का. जेमिमा बो. राधा     79
क्रारूक हैलिडे का. राधा बो. प्रिया     08
मैडी ग्रीन का. अरुंधति बो. राधा     42
इसाबेल गेज स्टंप तानिया बो. दीप्ति     11    
जेस केर (नाबाद)    12
लिया तहुहू का. दीप्ति बो. राधा    00
ईडन कार्सन बो. ठाकोर    01
फ्रैन जोनस (नाबाद)    01
अतिरिक्त -     03
कुल - (50 ओवर में नौ विकेट पर)    259
विकेटपतन - 1/87, 2/98, 3/114, 4/139, 5/221, 6/239, 7/245, 8/245, 9/252
गेंदबाजी - साइमा 10-0-58-1, अरुंधति 10-0-52-0, दीप्ति 10-3-30-2, प्रिया 10-1-49-1, राधा 10-0-69-4

भारत -
शेफाली वर्मा पगबाधा बो. जेस केर    11
स्मृति मंधाना का. प्लिमर बो. ताहुहू     00
यास्तिका भाटिया का. गेज बो. ताहुहू     12
हरमनप्रीत कौर का. कार्सन बो. डिवाइन     24
जोमिमा रोड्रिग्स का. गेज बो. डिवाइन    17
तेजल हसबनिस बो. कार्सन     15
दीप्ति शर्मा का. गेज बो. ताहुहू     15
अरुंधति रेड्डी का. गेज बो. कार्सन     02
राधा यादव का. डाउन बो. डिवाइन     48
साइमा ठाकोर का. बेट्स बो. जेस केर     29
प्रिया मिश्रा (नाबाद)    00
अतिरिक्त -    10
कुल - (47.1 ओवर में सभी आउट)    183
विकेटपतन - 1/5, 2/19, 3/26, 4/64, 5/77, 6/100, 7/102, 8/108, 9/178
गेंदबाजी - लिया ताहुहू 10-1-42-3, जेस केर 10-0-49-2, फ्रान जोनास 10-2-33-0, सोफी डिवाइन 7.1-0-27-3, ईडन कार्सन     10-2-32-2

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment