Dwayne Bravo: ब्रावो ने क्रिकेट के हर फार्मेट से लिया संन्यास, कोलकाता नाइट राइडर्स से मेंटर के तौर पर जुड़े

Last Updated 27 Sep 2024 11:47:10 AM IST

ड्वेन ब्रावो ने सीपीएल में अपने अंतिम सत्र को चोट के कारण बीच में ही छोड़ देने के बाद सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने की पुष्टि की है।


वेस्टइंडीज के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संग मेंटोर (मार्गदर्शक) के तौर पर जुड़ेंगे।

विश्व कप विजेता 40 साल के ब्रावो केकेआर में गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत के मुख्य कोच का पद संभालने के लिए यह भूमिका छोड़ दी थी।

ब्रावो को चोट के कारण कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र से बीच में ही हटना पड़ा था।    


उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘आज वह दिन है जब मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे सब कुछ दिया है।’’

उन्होंने  लिखा, ‘‘एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में इक्कीस साल, यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। यह कई उतार-चढ़ाव से भरी हुई है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपना सपना इसलिए जी सका क्योंकि मैंने इस खेल को हर कदम पर शत प्रतिशत दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस रिश्ते को जारी रखना चाहूंगा, लेकिन अब वास्तविकता का सामना करने का समय आ गया है।’’

ब्रावो ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था जबकि आईपीएल में उन्होंने अपना आखिरी मैच 2022 में खेला था। वह इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और अफगानिस्तान की टीम के साथ कोच के तौर पर जुड़े थे।

नाइट राइडर्स समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने शुक्रवार को एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘डीजे ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना एक रोमांचक विकास है। उनके व्यापक अनुभव और गहन ज्ञान के साथ-साथ जीतने की उनकी ललक से हमारी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा।’’

केकेआर के अलावा वह टी20 लीग में नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी टीमों के भी प्रभारी होंगे। इस भूमिका में आने के बाद उनका चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ लंबे समय तक रहा जुड़ाव खत्म हो जायेगा।

मैसुर ने कहा, ‘‘हमें इस बात की भी खुशी है कि ब्रावो सीपीएल, एमएलसी और आईएलटी20 सहित विश्व स्तर पर हमारी अन्य फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे।’’

ब्रावो ने केकेआर में अपनी भूमिका पर कहा, ‘‘मैं सीपीएल में पिछले 10 वर्षों से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा हूं। मैंने विभिन्न लीगों में नाइट राइडर्स के लिए और उनके खिलाफ खेला है।  मैं उनके संचालन के तरीके का बहुत सम्मान करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी मालिकों का जुनून, पेशेवर प्रबंधन और परिवार जैसा माहौल इसे विशेष बनाते हैं। यह मेरे लिए एकदम सही मंच है क्योंकि मैं खेलने से लेकर अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को सलाह और कोचिंग देने के लिए आगे बढ़ रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मन खेलना जारी रखना चाहता है लेकिन मेरा शरीर अब दर्द बर्दाश्त नहीं कर रहा है।’’

ब्रावो ने मौजूदा सीपीएल सत्र से पहले कहा था कि यह उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा।  इस सप्ताह की शुरुआत में तरौबा में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते समय कमर में लगी चोट ने उनके सीपीएल करियर को छोटा कर दिया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरा दिमाग खेल को जारी रखना चाहता है, लेकिन मेरा शरीर अब दर्द को सहन नहीं कर पा रहा है। मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं रख सकता जहां मैं अपने साथियों, अपने प्रशंसकों या जिन टीमों का प्रतिनिधित्व करता हूं उन्हें निराश कर सकूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में मैं भारी मन से आधिकारिक तौर पर खेल से संन्यास की घोषणा करता हूं। आज, चैंपियन विदाई ले रहा है।’’

अपने शानदार करियर के दौरान ब्रावो ने 582 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 631 विकेट लिए हैं और लगभग 7, 000 रन बनाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने प्रशंसकों को अटूट प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं। वेस्टइंडीज, दुनिया भर में और विशेष रूप से त्रिनिदाद और टोबैगो में मेरे सभी प्रशंसकों का हर परिस्थिति में साथ देने के लिए शुक्रिया। मैं अपने अगले अध्याय की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार फिर धन्यवाद। जल्द ही दूसरी जिम्मेदारी के साथ मिलते हैं।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment