IND vs BAN,2nd Test: दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए कानपुर पहुंचीं भारत और बांग्लादेश की टीमें

Last Updated 25 Sep 2024 07:13:12 AM IST

IND vs BAN,2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितम्बर से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें मंगलवार को कानपुर पहुंच गयीं हैं।


कानपुर : टीम होटल पहुंचने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल।

भारतीय टीम के सदस्य टुकड़ियों में यहां पहुंचे। सबसे पहले चकेरी हवाई अड्डे से भारतीय कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली बाहर निकले जबकि कुछ देर बाद शुभमन गिल, रोहित शर्मा का औद्योगिक नगरी में आगमन हुआ। बाद में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कानपुर पहुंच गए।

बांग्लादेश की टीम देर शाम को यहां पहुंचीं। दोनो टीमें बुधवार से ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम पर बारी-बारी से अभ्यास करेंगी। टीमों के अभ्यास के शेड्यूल जारी होना बाकी है हालांकि सूत्रों का दावा है कि सुबह के सत्र में मेहमान बांग्लादेश की टीम ग्रीनपार्क में नेट प्रैक्टिस करेगी जबकि शाम को भारतीय टीम अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।

अरसे बाद ग्रीनपार्क पर टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों की एक झलक पाने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ होटल के बाहर दोपहर से ही जम गयी।

सुरक्षा के लिहाज से हालांकि पुलिस प्रशंसकों को धकियाते दिखायी दी। होटल में क्रिकेट सितारों का स्वागत तिलक लगा कर किया गया।

समय डिजिटल डेस्क
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment