IND vs UAE, Women's Asia Cup 2024: हरमनप्रीत व ऋचा का अर्धशतक भारत ने यूएई को 78 रन से हराया

Last Updated 22 Jul 2024 07:28:15 AM IST

मौजूदा चैंपियन भारतीय महिला टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 64) के अर्धशतकों के बाद कसी गेंदबाजी से रविवार को महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच में अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 78 रन से शिकस्त दी।


दाम्बुला : शानदार अर्धशतकीय पारियों के दौरान रन लेतीं भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष।

सात बार की चैंपयन भारत ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था और अब लगातार दूसरी जीत से सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है। दो जीत से भारत ग्रुप ए में चार अंक से शीर्ष स्थान पर है जिसमें उसका नेट रन रेट प्लस 3.298 है। भारत अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में मंगलवार को नेपाल से भिड़ेगा।

भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो महिला एशिया कप का रिकॉर्ड स्कोर है। भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद यूएई को 20 ओवर में सात विकेट पर 123 रन पर रोक दिया। उसके लिए कप्तान ईशा ओझा (38 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें सहयोग नहीं मिला। कविशा एगोडगे ने नाबाद 40 रन बनाए। भारत ने पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमें सभी ने कम से एक एक विकेट लिया। अनुभवी गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।

रेणुका सिंह (30 रन देकर एक विकेट) और पूजा वस्त्रकार (27 रन देकर एक विकेट) की तेज गेंदबाज जोड़ी ने तीर्था सतीश (04) और ऋणीता रजीत (07) को आउट किया जिससे यूएई का स्कोर 5.2 ओवर में दो विकेट पर 24 रन हो गया। इसके बाद दीप्ति ने अपनी तीसरी गेंद पर समायरा धरनीधरका (05) को आउट किया। लेकिन ओझा और कविशा एगोडगे ने कुछ मनोरंजक शॉट खेले और अगले तीन ओवर में 20 रन बनाए।

चोटिल श्रेयंका पाटिल की जगह अंतिम एकादश में शामिल तनुजा कंवर (14 रन देकर एक विकेट) ने ओझा को स्टंप आउट कर दिया जबकि राधा यादव (29 रन देकर एक विकेट) ने खुशी शर्मा (10) को आउट किया जिससे 16वें ओवर में उनका स्कोर पांच विकेट 95 रन हो गया। इसके बाद हीना होतचंदानी (08) दीप्ति का दूसरा शिकार बनीं और ऋतिका रजीत आखिरी गेंद पर रन आउट हो गईं।

इससे पहले 35 वर्षीय हरमनप्रीत पूरी तरह से दबदबा बनाए थीं, उन्होंने 47 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा। हरमनप्रीत ने इस तरह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 12वां अर्धशतक जड़ा जो कप्तान के तौर पर उनका 11वां पचासा है। ऋचा ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह निभाते हुए 29 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में हीना होतचंदानी पर पांच चौके जमाए। ऋचा का यह टी-20 में पहला अर्धशतक है।

स्कोर बोर्ड

भारत -
शेफाली वर्मा का. तीर्था सतीश बो. धरनीधरका     37
स्मृति मंधाना का. ऋणीता रजीत बो. एगोडगे     13
दयालन हेमलता बो. हीना होतचंदानी     02
हरमनप्रीत कौर रन आउट     66
जेमिमा रोड्रिग्स का. ऋणीता रजीत बो. एगोडगे     14
ऋचा घोष (नाबाद)     64
पूजा वस्त्राकर (नाबाद)    00
अतिरिक्त -     05
कुल - (20 ओवर में पांच विकेट पर)     201
विकेटपतन - 1/23, 2/52, 3/52, 4/106, 5/181
गेंदबाजी - धरनीधरका 4-0-42-1, खुशी शर्मा 1-0-15-0, कविशा एगोडगे 4-0-36-2, हीना होतचंदानी 4-0-40-1, वैष्णवी महेश 3-0-28-0, इशा ओझा 2-0-26-0, नंदकुमार 2-0-14-0

संयुक्त अरब अमीरात -
ईशा ओझा स्टंप ऋचा बो. कंवर     38
तीर्था सतीश का. हरमनप्रीत बो. रेणुका     04
ऋणीता रजीत बो. पूजा वस्त्राकर     07
समायरा धरनीधरका का. कंवर बो. दीप्ति     05
कविशा एगोडगे (नाबाद)    40
खुशी शर्मा का. स्मृति बो. राधा     0
हीना होतचंदानी का. शेफाली बो. दीप्तित     08
ऋतिका रजीत रन आउट     06
अतिरिक्त -     05
कुल - (20 ओवर में सात विकेट पर)    123
विकेटपतन : 1/11, 2/24, 3/36, 4/76, 5/95, 6/107, 7/123
गेंदबाजी - रेणुका सिंह 4-0-30-1, तनुजा कंवर 4-0-14-1, पूजा वस्त्राकर 4-1-27-1, दीप्ति शर्मा 4-0-23-2, राधा यादव 4-0-29-1

भाषा
दाम्बुला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment