IND-W vs UAE-W, Asia Cup 2024: UAE पर जीत दर्ज कर आज सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया

Last Updated 21 Jul 2024 06:58:19 AM IST

IND-W vs UAE-W, Asia Cup 2024: आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ जीत दर्ज करके महिला एशिया कप सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी।


आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय महिला क्रिकेट टीम

गत चैंपियन भारत ने शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया । यूएई को हरमनप्रीत कौर की टीम को हराने के लिये चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।

भारत के फिलहाल दो अंक और प्लस 2.29 का नेट रनरेट है और अमीरात को हराने से उसके चार अंक हो जायेंगे।  पाकिस्तान के खिलाफ दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकार ने अच्छी गेंदबाजी की।

टीम प्रबंधन को बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के जरिये वापसी की है।  रेणुका ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह अच्छा स्पैल था और मौसम से भी मदद मिली।

नेट पर जिस तरह से मैं अभ्यास कर रही हूं, मैच में भी उसे दोहरा सकी।’ भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए 35 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 9.3 ओवर में 85 रन की साझेदारी की। इसके बाद भारत ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिये।

भारतीय खेमा यूएई के खिलाफ मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा। एशिया कप बांग्लादेश में अक्टूबर में होने वाले टी20 वि कप की तैयारी के लिए अहम माना जा रहा है।

रविवार को एक अन्य मुकाबला श्रीलंका और मलयेशिया के बीच होगा।

भाषा
दाम्बुला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment