पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नहीं रहे : सूर्यकुमार

Last Updated 20 Jul 2024 11:51:03 AM IST

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नहीं रहे।


भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार ने उन पर भरोसा बनाए रखने और हाल के दिनों में व्यापक समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

इस 33 वर्षीय बल्लेबाज को रोहित शर्मा की जगह भारत की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। उन्हें हार्दिक पांड्या पर प्राथमिकता दी गई।

सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आपसे मिले प्यार, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नहीं रहे और मैं वास्तव में इसके लिए आभारी हूं।’ उन्होंने कहा, ‘देश के लिए खेलना सबसे खास अहसास है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा। यह नई भूमिका अपने साथ ढेर सारी जिम्मेदारी, उत्साह और जोश लेकर आई है। मुझे उम्मीद है कि आगे भी आपका समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहेगा। सारी प्रसिद्धि ईश्वर तक पहुंचती है, ईश्वर महान हैं।’

सूर्यकुमार टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment