ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार

Last Updated 11 Jul 2024 09:00:15 AM IST

ICC Rankings: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी की नवीनतम पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। जिम्बाब्वे में चल रही सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद रुतुराज गायकवाड़ की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।


सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार 821 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 844 अंक के साथ शीर्ष पर हैं।

इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 797 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (755), मोहम्मद रिजवान (746) और जोस बटलर (716) का नंबर उनके बाद आता है।

गायकवाड़ 13 स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। रिंकू चार स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर हैं।

उन्होंने दूसरे टी-20 में 22 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए। पहले मैच में खाता खोलने में नाकाम रहने के बाद ऑलराउंडर अभिषेक ने दूसरे मैच में सिर्फ 47 गेंद में 100 रन की पारी खेली।

इस पारी की बदौलत उन्होंने 75वें स्थान के साथ पहली बार रैंकिंग में जगह बनाई। जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट 25 स्थान के फायदे से 96वें पायदान पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ दो मैच में 15 गेंद में 22 और नौ गेंद में 26 रन की पारी खेली।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की सूची में बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है। उनके 644 अंक हैं।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment