T20 World Cup 2024: भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देगी BCCI

Last Updated 01 Jul 2024 08:34:26 AM IST

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी-20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत की सराहना करते हुए रविवार को टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।


भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देगी BCCI

भारत ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी-20 विश्व खिताब जीता।

शाह ने एक बयान में कहा, ‘रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व में इस टीम ने शानदार दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया है जो आईसीसी टी-20 विश्व कप के इतिहास में एक भी मैच गंवाए बिना टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली टीम बन गई है।’

उन्होंने कहा कि टीम ने असाधारण प्रदर्शन से अपने आलोचकों को चुप करा दिया। शाह ने भारत के खिताबी अभियान को प्रेरणादायक करार देते हुए कहा, ‘खिलाड़ियों ने आलोचकों का सामना किया और बार बार शानदार प्रदर्शन से उन्हें चुप कराया।

खिलाड़ियों का सफर प्रेरणादायक रहा है और आज वे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।’

शाह ने बाद में सोशल मीडिया पर टीम के लिए 125 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment