Women's Asia Cup 2024: महिला एशिया कप के शैड्यूल में किया बदलाव, पहले ही दिन भारत-पाक मैच

Last Updated 26 Jun 2024 11:37:14 AM IST

महिला एशिया कप 2024 के कार्यक्रम में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने बदलाव किया है। एशिया कप के पहले ही दिन भारत 19 जुलाई को पाकिस्तान से खेलेगा।


महिला एशिया कप के शैड्यूल में बदलाव, पहले ही दिन भारत-पाक मैच

बता दें कि नेपाल और यूएई की टीमें उसी दिन दोपहर को टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगी और भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शाम को घोषित किया गया है।

ज्ञात हो कि ये दोनों मैच पहले 21 जुलाई को होने वाला थे, उस शेड्यूल में नेपाल और पाकिस्तान को पहला मैच खेलना था, दूसरा मैच भारत और यूएई के बीच खेला जाना था।

इन दोनों मैचों के अलावा बाकी के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टूर्नामेंट के सभी मैच 19 से 28 जुलाई तक दंबुला में खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट में इस बार एक और टीम को शामिल करते हुए आठ टीमों का टूर्नामेंट होगा। पिछले साल की तुलना में इस बार एक अतिरिक्त टीम शामिल की गई है।

पिछले संस्करण में सभी टीमों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ मैच खेले थे, लेकिन इस साल इन टीमों को दो ग्रुपों बांटा गया है।

ग्रुप ए- में भारत, नेपाल, पाकिस्तान और यूएई

ग्रुप बी- में मेज़बान श्रीलंका के साथ बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड

प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल खेलेंगी, जो 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा और फ़ाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा।

बता दें कि यह टूर्नामेंट पिछली बार 2022 में आयोजित किया गया था, जहां भारत ने फ़ाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। भारत ने अब तक 7 बार यह ख़िताब जीता है। भारत पहले 19 और 21 जुलाई को पाकिस्तान और यूएई के ख़िलाफ़ मैच खेलेगा। इसके बाद 23 जुलाई को उनका मैच नेपाल के साथ है।

पिछले संस्करण की ही तरह इस साल के टूर्नामेंट में भी सभी अंपायर और मैच अधिकारी सिर्फ़ महिलाएं ही होंगी।

महिला एशिया कप 2024 का अपडेटेड कार्यक्रम इस प्रकार है-

19 जुलाई : नेपाल बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे), भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 7 बजे)

20 जुलाई : मलेशिया बनाम थाईलैंड (दोपहर 2 बजे), श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (शाम 7 बजे)

21 जुलाई : भारत बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे), पाकिस्तान बनाम नेपाल (शाम 7 बजे)

22 जुलाई : श्रीलंका बनाम मलेशिया (दोपहर 2 बजे), बांग्लादेश बनाम थाईलैंड (शाम 7 बजे)

23 जुलाई : पाकिस्तान बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे), भारत बनाम नेपाल (शाम 7 बजे)

24 जुलाई : बांग्लादेश बनाम मलेशिया (दोपहर 2 बजे), श्रीलंका बनाम थाईलैंड (शाम 7 बजे)

26 जुलाई : सेमीफ़ाइनल 1 (दोपहर 2 बजे), सेमीफ़ाइनल 2 (शाम 7 बजे)

28 जुलाई : सेमीफ़ाइनल (शाम 7 बजे)

सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment