ICC T20 World Cup: जश्न में डूबा अफगानिस्तान, दुनिया ने बांधे टीम की तारीफों के पुल ...देखें तस्वीरें

Last Updated 25 Jun 2024 03:41:04 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ सुपर आठ चरण के वर्षाबाधित मैच में अफगानिस्तान ने आठ रन से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही उसने आस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज को भी बाहर कर दिया।


दिग्गजों को जमींदोज करके टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि ने पूरे देश को जश्न में सराबोर कर दिया और लोग सड़कों पर खुशियां बांटने निकल पड़े ।

बांग्लादेश के खिलाफ सुपर आठ चरण के वर्षाबाधित मैच में अफगानिस्तान ने आठ रन से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई । इसके साथ ही उसने आस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज को भी बाहर कर दिया । इससे पहले ग्रुप चरण में उसने न्यूजीलैंड को हराया था ।



नवीनुल हक ने जैसे ही मुस्ताफिजूर रहमान को पगबाधा आउट किया, खोस्त, पकतिया और काबुल में बड़ी तादाद में क्रिकेटप्रेमी जुटने लगे।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन शहरों की तस्वीरें एक्स पर डाली है । इसके साथ कैप्शन दिया है,‘‘ देखो कि सफलता के हमारे लिये क्या मायने हैं।’’




एक और पोस्टर में हजारों प्रशंसकों को सड़कों पर, अपने घरों की बालकनी में और दुकानों की छतों पर जश्न मनाते देखा गया।

कैप्शन में कहा गया ,‘‘उन्हें पता है कि टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के नायकों की जीत का जश्न कैसे मनाना है।’’



चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना अतुलनीय है । न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया । यह जीत आपकी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत की देन है। आपकी प्रगति पर गर्व है।’’



आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टॉम मूडी ने टीम को बधाई देते हुए कहा ,‘‘ क्या शानदार मैच था । अफगानिस्तान टीम को बधाई ।’’

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘क्या शानदार जीत। न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचना । इसे ही तरक्की कहते हैं । बधाई हो ।’’

एपी
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment