SA vs USA T20WC 2024: सुपर-8 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की अमेरिका पर 18 रन से जीत

Last Updated 20 Jun 2024 07:51:54 AM IST

SA vs USA T20WC 2024: दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (74 रन) के धमाकेदार अर्धशतक और कप्तान एडेन मार्कराम के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 110 रन की साझेदारी से बुधवार को टी-20 विश्व कप सुपर आठ चरण के ग्रुप दो के अपने शुरुआती मैच में अमेरिका को 18 रन से शिकस्त दी।


सुपर-8 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की अमेरिका पर 18 रन से जीत

ग्रुप चरण के सभी मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पहली बार टूर्नामेंट के नॉकआउट में खेल रही अमेरिका की टीम की दाद देनी होगी जो एंड्रीयस गौस (नाबाद 80 रन, 47 गेंद) के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने की स्थिति में पहुंच गयी थी लेकिन उसे दूसरे छोर पर विकेट गिरने का खामियाजा भुगतना पड़ा। इससे टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाकर हार गयी। ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे डिकॉक ने धीमी और स्पिनरों के लिए मुफीद मानी जा रही पिच पर अमेरिका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 40 गेंद की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाकर टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

शीर्ष क्रम में डिकॉक की आतिशी पारी के अलावा मार्कराम ने 32 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 46 रन का योगदान दिया जिससे दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप चरण में शीर्ष क्रम के फ्लॉप शो की चिंता दूर करने में मदद मिली। अंत में हेनरिच क्लासेन ने नाबाद 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 20 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की नाबाद साझेदारी निभायी। अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रवलकर ने 21 रन देकर और हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।

सह मेजबान अमेरिका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर (24 रन) का विकेट गंवा दिया जिन्हें कागिसो रबाडा (18 रन देकर तीन विकेट) ने ऊंचा खेलने के लिए उकसाया और हेनरिच क्लासेन उनका कैच लपक लिया। गौस एक छोर पर टिके थे। नीतिश कुमार (08) के पावरप्ले के अंतिम ओवर में रबाडा की गेंद पर आउट होने के बाद कप्तान आरोन जोंस खाता भी नहीं खोल सके और केशव महाराज (24 रन देकर एक विकेट) का शिकार बने।

एनरिच नोर्किया (37 रन देकर एक विकेट) ने फिर कोरी एंडरसन (12 रन) को बोल्ड किया। शायन जहांगीर (03) के आउट होने के बाद गौस और हरमीत सिंह (38 रन, 22 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) मिलकर अच्छा खेल रहे जिससे उम्मीद बंधी हुई थी। रबाडा ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते महज दो रन देकर हरमीत का विकेट झटका। इससे इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 43 गेंद में 91 रन की साझेदारी खत्म हुई। यह अमेरिका की टूर्नामेंट में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

स्कोर बोर्ड

दक्षिण अफ्रीका -
क्विंटन डिकॉक का. जहांगीर बो. हरमीत     74
रीजा हेंड्रिक्स का. एंडरसन बो. नेत्रवलकर     11
मार्कराम का. अली खान बो. नेत्रवलकर     46
डेविड मिलर का. एंड बो. हरमीत     00
हेनरिच क्लासेन (नाबाद)    36
ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद)    20
अतिरिक्त -     07
कुल - (20 ओवर में चार विकेट पर)    194
विकेटपतन - 1/16, 2/126, 3/126, 4/141
गेंदबाजी - सौरभ 4-0-21-2, अली खान 4-0-45-0, जसदीप सिंह 2-0-36-0, नोसथुश केनीजिगे 3-0-29-0, हरमीत सिंह 4-0-24-2, स्टीवन टेलर 2-0-21-0, एंडरसन 1-0-17-0

अमेरिका -
स्टीवन टेलर का. क्लासेन बो. रबाडा     24
एंड्रियस गौस (नाबाद)    80
नितीश कुमार का. स्टब्स बो. रबाडा     08
आरोन जोन्स का. डिकॉक बो. महाराज     00
कोरी एंडरसन बो. नोर्किया     12
शयान जहांगीर पगबाधा बो. शम्सी     03
हरमीत सिंह का. स्टब्स बो. रबाडा     38
जसदीप सिंह (नाबाद)    02
अतिरिक्त -     09
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर)     176
विकेटपतन - 1/33, 2/53, 3/56, 4/71, 5/76, 6/167
गेंदबाजी - यानसेन 3-0-32-0, मार्कराम 1-0-13-0, रबाडा 4-0-18-3, महाराज 4-0-24-1, नोर्किया 4-0-37-1, तबरेज शम्सी 4-0-50-1

भाषा
नॉर्थ साउंड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment