Ranji Trophy 2024 Semifinal : राठौड़ के नाबाद 97 रन से विदर्भ ने मध्य प्रदेश के खिलाफ वापसी की
यश राठौड़ के नाबाद 97 रन की मदद से विदर्भ ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन सोमवार को शानदार वापसी करते हुए छह विकेट पर 343 रन बनाए। राठौड़ ने 165 गेंदों का सामना किया।
विदर्भ के बल्लेबाज को आउट करने पर खुशी मनाते मध्य प्रदेश के खिलाड़ी। |
कप्तान अक्षर वाडकर ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 139 गेंद में 77 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट की साझेदारी में 158 रन जोड़े जबकि एक समय विदर्भ ने पांच विकेट 161 रन पर गंवा दिए थे।
विदर्भ के पास अब 261 रन की बढ़त है। अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 13 रन से आगे खेलते हुए विदर्भ ने दूसरे ओवर में अक्षर वखारे का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद ध्रुव शोरे (65 गेंद में 40 रन) और अमन मोखाडे (100 गेंद में 59 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने शोरे को विकेट के पीछे हिमांशु मंत्री के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। उस समय विदर्भ का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन था।
इसके बाद मोखाडे और करुण नायर (38) भी आउट हो गए जिससे विदर्भ का स्कोर पांच विकेट पर 161 रन हो गया और उसके पास 79 रन की ही बढ़त थी। अपना सातवां प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे राठौड़ और वाडकर ने फिर मध्यप्रदेश का गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए पारी को आगे बढाया।
पहले दो दिन की तुलना में पिच भी आसान हो गई थी जिससे बल्लेबाजी में मदद मिली। वाडकर आखिरी क्षणों में तेज गेंदबाज अनुभव अग्रवाल का शिकार हुए जिनका कैच दूसरी स्लिप में सुमित कुशवाह ने लपका।
| Tweet |