Yashasvi Jaiswal फरवरी में आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज मेंच सर्वाधिक रन बना चुके भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आईसीसी फरवरी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में हैं जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के पाथुम निसांका भी नामित हैं।
यशस्वी जायसवाल |
आईसीसी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिमेट परिषद ने फरवरी 2024 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए महिला और पुरुष व महिला वर्ग में नामांकन का ऐलान किया है।’
इसमें कहा गया, ‘पिछले महीने कई बड़े मुकाबले खेले गए और आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में टेस्ट क्रिकेट में बड़े स्कोर बनाने वाले दो खिलाड़ी और श्रीलंका के रिकॉर्ड तोड़ने वाले वनडे बल्लेबाज हैं।’
जायसवाल को पहली बार नामांकन मिला है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट में 655 रन बना लिये हैं ।
उन्होंने विशाखापत्तनम और राजकोट में दोहरे शतक जड़े थे।
राजकोट में उन्होंने एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक 12 छक्कों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी।
| Tweet |