ODI World Cup 2023 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम सात साल बाद भारत पहुंची, देखिए वीडियो

Last Updated 28 Sep 2023 07:03:01 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) बुधवार को सात साल में पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची जहां उसे पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) में हिस्सा लेना है।


पाकिस्तान क्रिकेट टीम सात साल बाद भारत पहुंची

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली टीम दुबई (Dubai) से यहां पहुंची और टीम हैदराबाद में काफी समय बिताएगी। टीम बुधवार को तड़के लाहौर से रवाना हुई थी और रात को यहां पहुंची।

29 सितम्बर को न्यूजीलैंड से अपना पहला मैच खेलेगा पाक

पाकिस्तान विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करने से पहले 29 सितम्बर को न्यूजीलैंड और तीन अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यात्रा करने से 48 घंटे पहले ही भारतीय वीजा मिला।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते दोनों टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे से खेलती हैं। केवल मोहम्मद नवाज और सलमान अली आगा क्रिकेट के लिए भारत का दौरा कर चुके हैं। बाबर चोट के कारण 2016 में भारत में टी-20 विश्व कप में खेले थे। टीम की रवानगी से पहले बाबर ने भारत में खेलने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया था।

 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment