शमी का 'पंजा', वॉर्नर की फिफ्टी... Australia ने India को दिया 277 का लक्ष्य

Last Updated 22 Sep 2023 06:48:24 PM IST

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार पांच विकेट लिए और शुक्रवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई।


भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए

इससे पहले, टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान के एल राहुल ने पीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरुआत में बेहद खराब रही। कंगारू बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष किया खासतौर पर मोहम्मद शमी ने अपनी पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हमला बोल दिया। उनके आगे मिशेल मार्श ज्यादा देर नहीं टिक पाए और मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद लगातार शमी आक्रामक रहे। हालांकि, डेविड वॉर्नर (52 रन), स्टीव स्मिथ (41 रन) और जोश इंग्लिश (45 रन) ने पारी संभाली और टीम को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाने में अहम भूंमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में महज 51 रन देकर 5 विकेट लिए।

अन्य विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (1-43), शार्दुल ठाकुर (1-78), अश्विन (1-47) और जडेजा (1-51) शामिल हैं।

आईएएनएस
मोहाली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment