Bangladesh से हारने के बाद बोले रोहित शर्मा, विश्व कप को देखते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी ‘गेम टाइम’ देना चाहते थे

Last Updated 16 Sep 2023 09:09:02 AM IST

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुक्रवार को यहां एशिया कप (Asia Cup) के अंतिम सुपर फोर (Super 4) मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) से मिली छह रन की हार के बाद अंतिम एकादश में किये पांच बदलाव पर कहा कि वे व्यापक पहलू को देखते हुए कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे।


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

हालांकि इस मुकाबले का नतीजा मायने नहीं रखता था। इसलिये भारतीय कप्तान ने अंतिम एकादश में पांच बदलाव किये।

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘हम विश्व कप को देखते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी ‘गेम टाइम’ देना चाहते थे। हम इस मैच में जैसा खेलना चाहते थे, वैसा नहीं हुआ। हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों को लाना चाहते थे जो विश्व कप में खेल सकते हैं।’’

रोहित ने अक्षर पटेल की भी प्रशंसा की जिन्होंने अंत में 42 रन की पारी खेली।

उन्होंने कहा, ‘‘अक्षर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वह मैच खत्म नहीं कर सके। लेकिन श्रेय बांग्लादेश के गेंदबाजों को जाता है। ’’

भाषा
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment