भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे रखने पर भड़के रणतुंगा, बोले- नियम बदलने पर ACC, ICC कहां है?’

Last Updated 16 Sep 2023 07:53:24 AM IST

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर (Asia Cup Super Four) मैच के लिए रिजर्व दिन (Reserve Day) रखने के फैसले पर जमकर भड़कते हुए आलोचना की है। उन्होंने कहा कि एक या दो टीम को ध्यान रख कर नियमों को बदलने से तो क्रिकेट खतरे में पड़ सकता है।


अर्जुन रणतुंगा

एशिया कप में किसी मैच के लिए रिजर्व दिन नहीं था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गए सुपर फोर चरण के मैच के लिए रिजर्व दिन का प्रावधान जोड़ दिया गया था। इस मैच का नतीजा भी रिजर्व दिन पर निकला था।

ACC कहां है? ICC कहां है?

सिर्फ एक मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले ने कई लोगों को निराश किया। रणतुंगा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सवाल उठाने के लहजे में कहा, ‘आप एशिया कप लें। टूर्नामेंट से पहले आपके पास नियम हैं, लेकिन उस एक मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) से पहले, उन्होंने नियम बदल दिए। एशियाई क्रिकेट परिषद कहां है? आईसीसी कहां है ?’

गुस्से में आए रणतुंगा

रणतुंगा ने कहा कि किसी टूर्नामेंट के नियमों को एक या दो टीमों के अनुरूप बदलने से खेल खतरे में पड़ जाएगा।  उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए आईसीसी और एसीसी की आलोचना की। विश्व कप विजेता कप्तान ने गुस्से में कहा, ‘जब आपके पास कोई टूर्नामेंट होता है, जहां आप एक टीम के लिए नियम बदलते हैं तो मैं बहुत सहज नहीं रहता हूं। इससे भविष्य में काफी नुकसान होगा।’

ICC और ACC के पदाधिकारी केवल पद पर बने रहना चाहते हैं

उन्होंने कहा, ‘मुझे आईसीसी और एसीसी के लिए बहुत दुख हो रहा है क्योंकि वे (अधिकारी) सिर्फ पद पर बने रहना चाहते हैं। पूर्व क्रिकेटर भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने से बचते हैं क्योकि इससे उनकी कमाई पर असर पड़ेगा।’

रणतुंगा ने तीखा व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच को रिजर्व दिन मिल जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा।

भाषा
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment