Asia Cup : नसीम शाह एशिया कप से बाहर
पाकिस्तान (Pakistan) को बुधवार को करारा झटका लगा जब कंधे की चोट के कारण उसके तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) एशिया कप (Asia Cup) के बाकी मैचों से बाहर हो गए।
![]() पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह |
नसीम की कमी पाकिस्तान को बृहस्पतिवार को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मैच में खलेगी। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच सेमीफाइनल की तरह है जिसमें जीतने वाली टीम रविवार को भारत से फाइनल खेलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 22 वर्ष के जमान खान को टीम में लिया है जिन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को भी बुलाया गया है। नसीम को भारत के खिलाफ मैच में चोट लगी थी और वह 9.2 ओवर डालने के बाद बाहर चले गए थे।
पीसीबी ने कहा, ‘नसीम को भारत के खिलाफ मैच में दाहिने कंधे में चोट लगी। टीम की मेडिकल पेनल उनके हालात पर नजर रखे हुए है। आईसीसी वनडे वि कप को ध्यान में रखकर सारी जरूरी एहतियात बरती जा रही है।’
भारत के खिलाफ रिजर्व दिन पर खेले गए मैच में हारिस रऊफ भी गेंदबाजी नहीं कर सके थे जिनकी बाजू में खिंचाव था। पीसीबी ने कहा, ‘हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ रिजर्व दिन पर पूरे हुए मैच में एहतियातन गेंदबाजी नहीं की। उनकी बाजू में खिंचाव था और वह ठीक हो गए हैं। हमें वि कप से पहले इन दोनों तेज गेंदबाजों की बखूबी देखभाल करनी है।’
| Tweet![]() |