CSKvsGT Final : बारिश में मैच धुला, आज होगा फाइनल, स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शक निराश न हों, टिकट वही चलेगा

Last Updated 29 May 2023 06:28:40 AM IST

IPL-2023 के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के बीच फाइनल (CSKvsGT Fina) को देखने का आश में मौसम के मिजाज ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर दिया। बारिश की वजह से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाला आखिरकार नहीं हो सका।


अहमदाबाद : रविवार को भारी बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया। भारतीय बारिश के चलते मैदान पानी से भर गया।

आपको बता दें कि यह मैच 4  बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) (CSK) और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) (GT) के बीच होना था।

IPL ने अब यह फाइनल मैच अब सोमवार, 29 मई यानि आज करने की घोषणा की है।

यह जानकारी IPL ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है, IPL ने  लिखा, "TATAIPL20234 के फाइनल को 29 मई - शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आरक्षित दिन में होना तय किया गया है। आज के भौतिक टिकट कल मान्य होंगे। हम आपसे टिकटों को सुरक्षित रखने का अनुरोध करते हैं।"

यह घोषणा स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 55 मिनट पर की गई। मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को बारिश की भविष्यवाणी की थी और भारी तादाद में यहां जुटे दर्शकों को खराब मौसम से निराशा हाथ लगी।

भारी बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल अब ‘रिजर्व डे’ आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

टॉस के समय से आधा घंटा पहले यानी साढे छह बजे से ही बारिश शुरू हो गई और अगले ढाई घंटे में रुक रुककर होती ही रही। बारिश रात नौ बजे रुकी तो कवर हटा लिए गए जबकि 8.30 से दो सुपर सोपर भी काम कर रहे थे।

इसके बाद हालांकि भारी बारिश आने से मैदानकर्मियों को फिर कवर बिछाने पड़े और वॉर्मअप के लिए उतरे खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ा।

बारिश तेज हो गई और बिजली भी कड़कने लगी जिससे मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शक कवर तलाशते नजर आए। आउटफील्ड के जिन हिस्सों पर कवर नहीं था, वहां पानी जमा हो गया था। बारिश रुकने पर भी उसे सुखाने में एक घंटे से अधिक समय लगता।

आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर मैच कटआफ समय यानी 12 बजकर छह मिनट पर भी शुरू नहीं हो पाता तो फाइनल के लिए एक रिजर्व डे होता है। कटआफ समय के भीतर शुरू होने पर प्रति टीम पांच ओवर का मैच होता। सोमवार को बारिश की भविष्यवाणी नहीं है जिससे पूरे बीस ओवर का मैच होने की उम्मीद है।

रिजर्व दिन पर भी बारिश आती है और खेल नहीं हो सकता है तो लीग चरण में शीर्ष रहने वाली टीम विजयी होगी। मौजूदा चैंपिंयन गुजरात टाइटंस लीग चरण में शीर्ष पर थी।
 

समयलाइवडेस्क/एजेंसी
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment