श्रीलंका की बजाय यूएई में हो सकता है एशिया कप क्रिकेट

Last Updated 18 Jul 2022 06:07:45 AM IST

एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका से बाहर हो सकता है। हाल ही में आस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी।


श्रीलंका की बजाय यूएई में हो सकता है एशिया कप क्रिकेट

इसके अलावा श्रीलंका में पाकिस्तान दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इन दोनों सीरीज की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के बावजूद एशिया कप श्रीलंका में नहीं होगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार अब इस टूर्नामेंट का आयोजन शारजाह और दुबई में हो सकता है। यह निर्णय एशियाई क्रिकेट परिषद की इस सप्ताह हुई बैठक में लिया गया था। मीटिंग में मौजूद अधिकारी श्रीलंका में हो रही ईंधन आपूर्ति की तीव्र कमी से चिंतित हैं।

एशिया कप का आयोजन 2018 के बाद से नहीं हुआ है। इस साल यह 27 अगस्त से 11 सितम्बर के बीच टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। पिछली बार भी एशिया कप का आयोजन यूएई में ही हुआ था। पिछले हफ्ते श्रीलंका क्रिकेट देश के गहराते आर्थिक और राजनीतिक संकट के बावजूद एशिया कप आयोजित करने के लिए बहुत आस्त था। देश में विरोध प्रदर्शनों का क्रिकेट पर कोई असर नहीं पड़ा। आस्ट्रेलिया की टीम ने यहां तीनों फ़ॉम्रेट की सीरीज खेली और लगभग एक महीने का समय बिताया। वर्तमान में पाकिस्तान दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल रहा है।

एसएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डीसिल्वा ने बताया कि द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी करना और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट आयोजित करना अलग-अलग बात है। इसमें कई टीमें शामिल होंगी। ऐसे टूर्नामेंट के लिए पर्याप्त बिजली और ईंधन चाहिए। डीसिल्वा ने रविवार को कहा, ‘एक टीम की मेजबानी करना 10 टीमों की मेजबानी करना एक समान नहीं है। आपको उन सभी टीमों के लिए 10 बसें उपलब्ध करानी होंगी। आपको प्रत्येक टीम को ईंधन के साथ लगेज वैन और प्रबंधकों के लिए परिवहन देना होगा। आपको प्रायोजकों को भी परिवहन देना होगा। फ्लड लाइट्स जलाने के लिए भी हमें काफ़ी ईंधन की जरूरत होगी।’

ऐसे में एसीसी कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए तैयार है, जो 22 जुलाई को होने की संभावना है। भारत और पाकिस्तान को लीग चरण में आपस में दो मैच खेल सकते हैं। सामान्य परिस्थितियों में दोनों देशों के कई हजार प्रशंसक श्रीलंका के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थे, लेकिन डीसिल्वा फिलहाल देश की परिस्थितियों के लिए चिंतित हैं।

वार्ता
शारजाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment