बटलर और लीच पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल

Last Updated 07 Sep 2021 06:45:55 PM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जैक लीच को भारत के खिलाफ 10 सितंबर से मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।


बटलर और लीच पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल

बल्लेबाज सैम बिलिंग्स जिन्हें चौथे टेस्ट के लिए टीम में लिया गया था उन्हें काउंटी खेलने के लिए वापस भेजा गया है।

बटलर जो लंकाशायर का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर रहे थे।

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के बाद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। सीरीज बराबर करने के लिए इंग्लैंड का आखिरी मैच जीतना जरूरी है।



पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है :

जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, सैम करेन, हसीब हमीद, डान लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रैग ओवरटोन, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment