IPL: कप्तान धोनी के अगुवाई में दुबई रवाना हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

Last Updated 13 Aug 2021 03:05:22 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में शुक्रवार को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हो गई।


IPL: धोनी की अगुवाई में UAE रवाना हुई CSK टीम

तीन बार की चैंपियन चेन्नई ने धोनी की एयरपोर्ट पर सूटकेस लेकर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। चेन्नई ने ट्वीट कर कहा, गेट रेडी फोक्स।

चेन्नई ने साथ ही सुरेश रैना, अंबाटी रायुडू, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, करण शर्मा और केएम आसिफ की दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर वेटिंग एरिया में बैठे फोटो पोस्ट की।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गत 15 अगस्त को संन्यास लेने के बाद धोनी और रैना अब आईपीएल में खेलते ही नजर आते हैं। रैना हालांकि उत्तर प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली टी20 मैच में भी खेलते दिखे थे।

चेन्नई की टीम का 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा। इससे पहले, मुंबई इंडियंस की टीम भी यूएई के लिए रवाना हुई।

आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में होगा। चेन्नई की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment