वर्तमान टीम एशेज विजेता टीम से बेहतर:फ्लिन्टॉफ

Last Updated 04 Aug 2011 12:35:31 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर एंड्रयू फ्लिन्टॉफ ने वर्तमान टीम को 2005 में एशेज जीतने वाली टीम से बेहतर बताया है.


फ्लिन्टॉफ 2005 की एशेज जीत के नायक रहे थे और उस जीत को इंग्लैंड की हाल के समय की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. फ्लिन्टॉफ ने कहा कि एंड्रयू स्ट्रॉस की अगुवाई वाली वर्तमान टीम खेल के प्रत्येक विभाग में अधिक बेहतर है.

उन्होंने कहा, ''यह टीम 2005 से बेहतर है. इसकी ताकत और इसकी बल्लेबाजी में गहरायी बेजोड़ है."

फ्लिन्टॉफ ने कहा कि 2005 की एशेज जीतने वाली टीम के खिलाड़ी फिर से कभी मिलकर नहीं खेले. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि उस टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गये या उन्होंने संन्यास ले लिया था.

इस स्टार आलराउंडर ने कहा, ''2005 में हम जो 11 खिलाड़ी थे हमारे लिये कुछ सप्ताह यादगार रहे और हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन हम इसके बाद फिर कभी साथ में नहीं खेले."

चोटों के कारण एशेज 2009 के बाद संन्यास लेने वाले फ्लिन्टॉफ ने कहा कि वर्तमान टीम बेहद मजबूत है. उन्होंने कहा, ''यह टीम बहुत मजबूत है.

हम देख रहे हैं कि वे पलक झपकते ही खिलाड़ी बदल देते हैं और इससे प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ता है. वे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं. केवल रैंकिंग में ही नहीं बल्कि ताकत में भी. मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिससे कि वह लंबे समय तक राज नहीं कर सके."



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment