Kho Kho World Cup 2025 : खो खो विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, पुरुष टीम भी जीती

Last Updated 15 Jan 2025 07:57:44 AM IST

भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को खो खो विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 175-18 से ऐतिहासिक जीत की।


इसी तरह लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए भारतीय पुरुष टीम ने ब्राजील को  64-34 से पराजित किया।

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रात में हुए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन ड्रीम रन और शानदार रक्षात्मक रणनीतियों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करते टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। भारतीय टीम के आगे दक्षिण कोरिया की टीम संघर्ष करती नजर आई।

चौथरा बी, मीरू और कप्तान प्रियंका इंगले ने लगातार ड्रीम रन बनाकर टीम के लिए लय बनाई। पहले दो बैच ने एक-एक अंक अर्जित किया। इस रणनीतिक शुरुआत ने दक्षिण कोरिया द्वारा पहले टर्न के अंत में हासिल किए गए 10 टचपॉइंट को बेअसर करने में मदद की।  

भारतीय टीम की निर्मला भाटी को सर्वश्रेष्ठ अटैकर, दक्षिण कोरिया की एस्तेर किम को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर तभा भारतीय टीम की नसरीन शेख को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवजा गया।

पुरुष टीम ने ब्राजील को हराया

ब्राजील ने भारत के खिलाफ आक्रामक शुरुआत करते हुए 16 अंक हासिल किए, लेकिन भारतीय ने शानदार वापसी करते हुए ड्रीम रन के दौरान दो अंक अर्जित किए।

दूसरे टर्न में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और आखिर में टीम को प्रभावशाली 36 अंक दिलाए। आदित्य गणपुले और कप्तान प्रतीक वाइकर की अगुआई में भारतीय टीम ने चौथे टर्न में बहुत अच्छी वापसी की।

भारतीय टीम के पाबरी सबर को मैच का सर्वश्रेष्ठ अटैकर तथा प्रतीक वाइकर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। ब्राजील के मैथियस कोस्टा सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर घोषित हुए।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment