World Chess Championship: लिरेन ने गुकेश को हराकर की वापसी

Last Updated 10 Dec 2024 07:07:05 AM IST

भारतीय चैलेंजर डी. गुकेश विश्व शतरंज चैंपियनशिप की 12वीं बाजी में सोमवार को यहां मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से हार गए जिससे दोनों का स्कोर छह-छह अंक के साथ बराबर हो गया।


सिंगापुर : विश्व शतरंज चैंपियनशिप में डिंग लिरेन के खिलाफ बाजी चलते भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश।

लगातार सात ड्रा मुकाबलों के बाद 18 साल के गुकेश ने रविवार को 11वीं बाजी में जीत के साथ चीन के खिलाड़ी पर एक अंक की बढ़त कायम की थी लेकिन 32 साल के लिरेन ने अगली ही बाजी में मुकाबला बराबर कर दिया।

‘क्लासिकल’ प्रारूप के 14 में से 12 बाजियों के बाद दोनों खिलाड़ी खिताब से 1.5 अंक दूर है। चौदह बाजियों के बाद भी अगर परिणाम बराबरी (सात-सात अंक) पर रहा तो विजेता का फैसला ‘फास्टर टाइम कंट्रोल’ से होगा।

लिरेन ने इस मैच की शुरुआती बाजी को अपने नाम किया था जबकि गुकेश तीसरी बाजी के विजेता बने थे। इसके आठ मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं। लिरेन की जीत के साथ ही यह तय हो गया कि विश्व चैंपियनशिप के विजेता का फैसला 14वें दौर में या उसके बाद होगा।

सफेद मोहरों से यह लिरेन की पहली जीत है। इस मुकाबले के लिए गुकेश की तैयारी पिछले 11 मैचों की तरह अच्छी नहीं दिखी। चीन के खिलाड़ी ने इंग्लिश ओपनिंग (वजीर के आगे वाले प्यादे को दो घर चलना) का सहारा लिया और गुकेश ने ऐसी ही चाल (बेनोनी डिफेंस) से इसका जवाब दिया।

इस मुकाबले में 15 चाल तक दोनों खिलाड़ी बराबरी पर थे लेकिन इसके बाद गुकेश की स्थिति कमजोर होने लगी। लिरेन कम समय के बावजूद गुकेश पर दबदबा बनाने में सफल रहे।

लिरेन ने अपने रूक (हाथी) की बलि देकर शानदार रणनीतिक खेल का कौशल दिखाते हुए गुकेश को चकमा दिया जिससे भारतीय खिलाड़ी को 39 चालों के बाद हार माननी पड़ी।

गुकेश के लिए बुधवार की बाजी काफी अहम होगी क्योंकि यह सफेद मोहरों से क्लासिकल प्रारूप की उनकी आखिरी बाजी होगी। 14वीं बाजी में लिरेन सफेद मोहरों से बेहतर स्थिति में होंगे। लिरेन ने पिछली विश्व चैंपियनशिप में भी रूस के इयान नेपोम्नियाचची से तीन बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।

गुकेश ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘चैंपियनशिप के शुरुआती मुकाबलों के बाद मेरे पास कई मौके थे। आज का मेरा प्रदर्शन जाहिर तौर पर खराब था, लेकिन मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहूंगा। खेल में ऐसा होता है। आप कुल मिलाकर दूसरे चरण की बाजियों को देखें, तो मुझे लगता है कि हम दोनों शुरुआती मुकाबलों की तुलना में बेहतर खेल रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘छह-छह का परिणाम बुरा नहीं है। लेकिन एक दिन पहले मेरे पास बढ़त थी तो इस मैच को गंवाने पर थोड़ी निराशा हो रही है। स्कोर बराबर है और दो बाजियां बची हुई है।’
लिरेन ने कहा कि विश्व चैंपियनशिप की 12वीं बाजी में उनका प्रदर्शन हाल के दिनों में सर्वश्रेष्ठ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी मैं हार के बाद बहुत अच्छा प्रदर्शन करता हूं। यह बहुत महत्वपूर्ण 12वीं बाजी थी। यह शायद हाल के दिनों में मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।’

लिरेन ने कहा, ‘मैंने आज सिर्फ सवरेत्तम चालें चलने की कोशिश की और मुकाबले के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मेरी स्थिति बहुत बेहतर थी। ड्रा करने का कोई रास्ता नहीं बचा था। मैंने इस पूरी बाजी में अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखा, में आज कहीं नहीं चूका।’

भाषा
सिंगापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment