उम्रदराज भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने रचा इतिहास, जमाई हैट्रिक

Last Updated 08 Dec 2024 08:34:55 AM IST

भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (ISL) के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया और लीग के इतिहास में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। छेत्री की हैट्रिक से बेंगलुरु एफसी ने केरला ब्लास्टर्स पर 4-2 से जीत दर्ज की।


छेत्री 40 साल और 126 दिन की उम्र में आईएसएल के इतिहास में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

इससे उन्होंने बाथरेलोम्यू ओगबेचे को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने जनवरी 2023 में एफसी गोवा के खिलाफ हैदराबाद एफसी के लिए 38 साल और 96 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।

इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय कप्तान छेत्री ने आठवें, 73वें और 90अ8वें मिनट में गोल किए जबकि रेयान विलियम्स ने टीम के लिए 38वें मिनट में दूसरा गोल किया।

केरला ब्लास्टर्स के लिए जीसस जिमेनेज (56वें मिनट) और फ्रेडी लालामामा (67वें मिनट) गोल करने वाले खिलाड़ी रहे।

ईस्ट बंगाल की लगातार दूसरी जीत

चेन्नई : ईस्ट बंगाल ने  जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए आईएसएल के मुकाबले में मेजबान चेन्नइयन एफसी को 2-0 से हराकर खुद को 67 दिन के बाद अंक तालिका के सबसे निचले स्थान से ऊपर उठाया।

रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की लगातार दूसरी जीत में लेफ्ट-विंगर पीवी विष्णु ने 54वें और स्थानापन्न मिडफील्डर जीक्सन सिंह ने 84वें मिनट में गोल किए। लेफ्ट-विंगर पीवी विष्णु को शानदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment