Women Asian Champions Trophy: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में चीन ने थाईलैंड को 15-0 से रौंदा, कोरिया जापान मैच ड्रा
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में झू यानन के तीन गोलों की मदद से ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की और थाईलैंड को 15-0 से रौंद दिया। जबकि कोरिया ने जापान को ड्रा पर रोक दिया।
|
चीन के लिए मैच में यानन ने पांचवें, 43वें और 55वें मिनट में गोल किया। इसके अलावा दो-दो गोल मा झियाओयान (7, 52), मा झुएजियाओ (14, 28), यु अनहुई (32, 40) और तान जिनझुआंग (34, 45) ने दागे। एक-एक गोल डेंग क्यिुचान (20), फान युनझिया (44), जेंग झुइलिंग (48) और हाययान हुआंग (57) ने किया।
मैच में चीन ने अपने रुतबे के अनुसार प्रदर्शन किया और शुरू से अंत तक आक्रामक खेल दिखाया। थाईलैंड टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम के रूप में खेल रही है जिसके कारण उनकी डिफेंस लाइन के लिए चीनी आक्रमण को रोक पाना मुश्किल हो रहा था।
नए सिरे से टीम को तैयार कर रहे कोच योंगशेंग हुआंग ने अपनी अग्रिम पंक्ति को जितनी जल्दी हो सके गोल करने के लिए प्रेरित किया। शायद इसी वजह से चीन ने 15 में से 13 सीधे फील्ड गोल किए।
कोरिया ने जापान को ड्रा पर रोका
इससे पूर्व दिन के पहले मैच में तीन बार की चैंपियन दक्षिण कोरियाई टीम को जापान के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखना पड़ा। आखिरी पांच मिनट के खेल में दोनों ही टीमें जीत के लिए तेज खेल रही थी लेकिन गोलकीपरों के साथ-साथ डिफेंस ने शानदार बचाव का नमूना पेश किया। मैच के दौरान महिला हॉकी की दोनों पॉवरहाउस के बीच मिश्रित स्किल, स्पीड और दृढ़ता का नजारा दर्शकों को देखने को मिला।
जापान ने दो बार बढ़त ली और दोनों ही बार कोरिया ने बराबरी किया। जापान के लिए कप्तान साकी तनाका ने पांचवें मिनट में ही शुरुआती गोल कर दिया। लेकिन 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर मिहयांग पार्क ने कोरिया को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। फिर जापान को 35वें मिनट में नात्सुमी ओशिमा ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर बढ़त दिला दी। 57वें मिनट में युजि ली ने फील्ड गोल कर कोरिया को 2-2 से बराबर करा दिया।
मिहयांग पार्क ने किया 300वां गोल
पहले मैच के दौरान जब कोरिया की मिहयांग पार्क ने जापान के खिलाफ बराबरी वाला स्कोर किया तब यह वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता के इतिहास में 300वें गोल के रूप में दर्ज हो गया। राजगीर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इस चैंपियनशिप के 77 मैचों में कुल 298 गोल हुए थे। 22 साल की पार्क ने खेल के 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से यह गोल किया। 14 नंबर की जर्सी में खेलने वाली पार्क का यह सीयिर करियर का कुल आठवां मैच है। 13 अक्टूबर 2002 को पैदा हुई मिहयांग पार्क ने 2023 के जूनियर एशिया कप और 2023 के जूनियर विश्व कप में खेलने के बाद पिछले साल रांची एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। भविष्य में वह कोरिया की शानदार खिलाड़ी साबित हो सकती हैं।
| Tweet |