इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने इस साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। श्रीजेश बेस्ट गोलकीपरऔर हरमनप्रीत को बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है।
|
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और दिग्गज पीआर श्रीजेश ने वर्ष 2024 के लिए क्रमशः एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर (वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) और गोलकीपर ऑफ द ईयर पुरस्कार (वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर) हासिल किया है।
हरमनप्रीत और श्रीजेश दोनों को कल रात ओमान में 49वीं एफआईएच कांग्रेस के दौरान यह सम्मान मिला।
हरमनप्रीत ने शीर्ष पुरस्कार हासिल करने के लिए नीदरलैंड के जोएप डी मोल और थियरी ब्रिंकमैन, जर्मनी के हेंस मुलर और इंग्लैंड के जैक वालेस को पीछे छोड़ा।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में सर्वाधिक 10 गोल किए थे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में गोल करने के अलावा स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक के मैच में भारत की तरफ से दोनों गोल किए। भारत ने यह मैच 2-1 से जीतकर ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पोडियम स्थान हासिल किया।
पेरिस ओलंपिक के बाद खेल से संन्यास लेने वाले श्रीजेश ने गोलकीपर वर्ग में शीर्ष पुरस्कार हासिल करने की दौड़ में नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक, स्पेन के लुइस कैलज़ाडो, जर्मनी के जीन पॉल डेनेबर्ग और अर्जेंटीना के टॉमस सैंटियागो को पीछे छोड़ा।
हरमनप्रीत ने इससे पहले 2020-21 और 2021-22 में भी एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था लेकिन तीसरा सम्मान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे उन्होंने ओलंपिक पदक जीतने के बाद हासिल किया है। कप्तान के रूप में यह उनका पहला सम्मान है।
हरमनप्रीत ने कहा,‘‘सबसे पहले तो मैं इस सम्मान के लिए एफआईएच का आभार व्यक्त करता हूं। ओलंपिक में पदक जीतकर स्वदेश लौटना शानदार रहा जहां हमारा स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। यह बहुत ही खास एहसास था। मैं यहां पर अपने साथियों का जिक्र करना चाहूंगा। आपके बिना यह कुछ भी संभव नहीं हो पाता।’’
उन्होंने कहा,‘‘मैं हमें हर स्तर पर सफलता हासिल करने का मौका देने के लिए हॉकी इंडिया का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। मेरी पत्नी और बेटी आज यहां हैं और उनके सामने यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इसलिए इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद।’’
ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले श्रीजेश ने भी तीसरी बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार हासिल किया। इससे पहले उन्होंने 2020-21 और 2021-22 में यह पुरस्कार जीता था।
श्रीजेश ने कहा,‘‘मैं आज बहुत खुश हूं। मेरे खेल करियर के इस आखिरी खेल सम्मान के लिए धन्यवाद। यह पुरस्कार पूरी तरह से मेरी टीम का है, डिफेंस का है जिसने यह सुनिश्चित किया कि ज्यादातर हमले मुझ तक न पहुंचें। यह पुरस्कार मिडफील्डर और फॉरवर्ड का है जिन्होंने मैंने जितने गोल खाए उससे अधिक गोल करके मेरी गलतियों को छुपाया।’’
एफआईएच पुरस्कारों के अन्य विजेता : नीदरलैंड की यिब्बी जानसन (वर्ष की महिला खिलाड़ी), चीन की ये जिओ (वर्ष की महिला गोलकीपर), पाकिस्तान की सुफियान खान (वर्ष का पुरुष उभरता सितारा), अर्जेंटीना की ज़ो डियाज़ (महिला उभरती हुई खिलाड़ी) , नीदरलैंड के जेरोइन डेल्मी (वर्ष का पुरुष कोच), एलिसन अन्नान (वर्ष की महिला कोच), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव रोजर्स (वर्ष का पुरुष अंपायर), स्कॉटलैंड की सारा विल्सन (वर्ष की महिला अंपायर))।
----------------------------------
https://ianshindi.in/hindi-wire-detail/hindi-anil-kapoors-greatest-joy-is-watching-his-son-harsh-grow-into-passionate-and-determined-person--20241109101205-20241109102330#
अनिल कपूर ने दी हर्ष जन्मदिन की बधाई, कहा- बेटे को दृढ़ निश्चयी व्यक्ति बनते देख होती है बहुत खुशी
मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ी खुशी अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर को आज एक भावुक और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति के रूप में विकसित होते हुए देखना है।
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे को उसके 34वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी। अनिल ने बर्थडे बॉय की फोटो भी पोस्ट की और उसे रोमांच, विकास और पागलपन से भरे एक और साल की शुभकामनाएं दी।
पोस्ट को शेयर करते हुए, मिस्टर इंडिया के एक्टर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, हर्ष! तुम्हें आज जिस जुनूनी और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखना मेरी सबसे बड़ी खुशियों में से एक है। तुम्हारी ताकत, लचीलापन और जिस तरह से तुम निडर होकर अपने सपनों का पीछा करते हो, वह मुझे कभी-कभी डरा देता है और फिर जब तुम मुझे गलत साबित करते हो तो मुझे गर्व होता है...अपना रास्ता खुद बनाते रहो, चाहे वह कहीं भी ले जाए-तुमने हम सभी को पहले ही दिखा दिया है कि अपने दिल की बात सच में सुनना क्या होता है। रोमांच, विकास और पागलपन से भरे एक और साल की शुभकामनाएं।'
जहां पहली तीन फोटो में हर्षवर्धन कैमरे के सामने खुलकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं आखिरी तस्वीर में पिता-पुत्र की जोड़ी काले रंग के आउटफिट में दिखाई दे रही है।
हर्ष ने 2016 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'मिर्जिया' में सैयामी खेर के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। फिल्म में हर्ष की एक्टिंग की तारीफ तो हुई, लेकिन फिल्म को आलोचकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल नहीं रही।
इसके बाद उन्होंने 'भावेश जोशी सुपरहीरो' और 'थार' जैसी एक्शन फिल्मों में काम किया। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत से पहले, हर्षवर्धन ने अनुराग कश्यप की 2015 की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के लिए सहायक निर्देशक के रूप में कैमरे के पीछे काम किया।
2020 में, हर्ष ने नेटफ्लिक्स फिल्म 'एके बनाम एके' में विक्रमादित्य के साथ फिर से काम किया, जिसमें उन्होंने खुद का एक काल्पनिक वर्जन निभाया और अपने पिता और बहन सोनम कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की।
वह वर्तमान में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की बायोपिक पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह न केवल एक्टिंग करेंगे, बल्कि निर्माता के रूप में भी काम करेंगे।
| | |
|