मनु भाकर लगाएंगी निशाना, आज भारत की झोली में आ सकते हैं 4 गोल्ड, जानें पूरा शेड्यूल

Last Updated 03 Aug 2024 07:04:51 AM IST

पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में आज यानी 03 अगस्त को 8वां दिन होगा। इससे पहले यानी 7वें दिन भारत के हाथ तीरंदाजी में बड़ी असफलता लगी थी।


मनु भाकर लगाएंगी निशाना

तीरंदाजी में धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भगत की मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला हार गई थी। वहीं आज भारत की झोली में कुल चार गोल्ड मेडल आने की उम्मीद दिख रही है। पहला गोल्ड तो शूटिंग में मनु भाकर ला सकती हैं। मनु भाकर अब तक इस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं और इस बार उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई जा रही है। 25 मीटर वुमेंस पिस्टल के फाइनल में मनु गोल्ड पर निशाना लगाना चाहेंगी। मुकाबले के लिए मनु दोपहर में 1 बजे से एक्शन में दिखाई देंगी।

इसके अलावा वुमेंस इंडिविजुअल तीरंदाजी में भजन कौर और दीपिका कुमारी गोल्ड या ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगा सकती हैं। हालांकि महिला भारतीय तीरंदाजों को गोल्ड या ब्रॉन्ज पर निशाना लगाने के लिए पहले क्वालीफाई करना पड़ेगा। फिर तीसरे मेडल की उम्मीद स्कीट शूटिंग में अनंतजीत सिंह नरुका से होगी। अगर अनंतजीत सिंह मेंस स्कीट के फाइनल में क्वालीफाई करते हैं, तो वह मेडल ला सकते हैं। बाकी दिन के चौथे मेडल की उम्मीद एथलेटिक्स के मेंस शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर से की जा सकती है। हालांकि तजिंदरपाल सिंह तूर को गोल्ड जीतने के लिए पहले फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करना होगा।

पेरिस ओलंपिक में आज (03 अगस्त) भारत का शेड्यूल
शूटिंग
वुमेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 1 - रायजा ढिल्लों, माहेश्वरी चौहान - दोपहर 12:30 बजे


मेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 2 - अनंतजीत सिंह नरूका - दोपहर 12:30 बजे


वुमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल - मनु भाकर - दोपहर 1:00 बजे


मेंस स्कीट फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 7:00 बजे.


गोल्फ


मेंस इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 3 - शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर - दोपहर 12:30 बजे.


तींरदाजी


वुमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रोपेन (GER) - दोपहर 1:52 बजे


वुमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - भजन कौर बनाम डायनंदा चोइरुनिसा (INA) - दोपहर 2:05 बजे


वुमेंस इंडिविजुअल क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 4:30 बजे


वुमेंस इंडिविजुअल सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 5:22 बजे


वुमेंस इंडिविजुअल कांस्य पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:03 बजे


वुमेंस इंडिविजुअल स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:16 बजे.


सेलिंग


मेंस डिंगी रेस 5 - विष्णु सरवनन - दोपहर 3:45 बजे


मेंस डिंगी रेस 6 - विष्णु सरवनन - रेस 5 के बाद


वुमेंस डिंगी रेस 4 - नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे


वुमेंस डिंगी रेस 5 - नेत्रा कुमानन - रेस 4 के बाद


वुमेंस डिंगी रेस 6 - नेत्रा कुमानन - रेस 5 के बाद.


बॉक्सिंग


मेंस 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल - निशांत देव बनाम मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज़ - रात 12:18 बजे (4 अगस्त).
 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment