Lyon Masters: विश्वनाथन आनंद ने जीता 10वीं बार लियोन मास्टर्स का खिताब

Last Updated 01 Jul 2024 03:48:11 PM IST

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद लियोन मास्टर्स के फाइनल में स्पेन के जैमे सैंटोस लटासा को 3-1 से हराकर यहां दसवीं बार चैम्पियन बनें।


आनंद ने 28 साल पहले 1996 में यहां अपना पहला खिताब जीता था।

इस प्रारूप में चार खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें आनंद और उनके हमवतन अर्जुन एरिगैसी के अलावा बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और लटासा शामिल थे।

इसमें 20-20 मिनट के चार गेम खेले जाते हैं जिसमें हर चाल के बाद खिलाड़ियों को अगली चाल चलने के लिए 10 सेकंड अधिक मिलते हैं।

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अर्जुन को दूसरे सेमीफाइनल में लटासा ने 2.5-1.5 के स्कोर से हराकर उलटफेर किया था।

इससे पहले शुरुआती सेमीफाइनल में टोपालोव के खिलाफ आनंद ने तीसरे गेम में जीत दर्ज की जबकि तीन और गेम बराबरी पर छूटे। भारतीय दिग्गज ने  2.5-1.5 से जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की थी।
 

भाषा
लियोन (स्पेन)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment