Paris Olympics: भारत की पुरुष और महिला तीरंदाजी टीमों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा, रैंकिंग के आधार पर किया क्वालिफाई

Last Updated 25 Jun 2024 06:49:58 AM IST

Paris Olympics: भारत ने सोमवार को विश्व तीरंदाजी की नवीनतम रैंकिंग के आधार पर पेरिस ओलंपिक के लिए तीरंदाजी में पुरुष और महिला टीम कोटा हासिल कर लिया।


भारत की पुरुष और महिला तीरंदाजी टीमों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा

Paris Olympics: भारत ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रहे देशों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर टीम कोटा पक्का किया।

Paris Olympics: भारत इस तरह से पेरिस में सभी पांच पदक स्पर्धाओं (पुरुष और महिला टीम, व्यक्तिगत और मिश्रित श्रेणियों) में प्रतिस्पर्धा करने का पात्र होगा।

Paris Olympics: पुरुष वर्ग में रैंकिंग के आधार पर भारत और चीन ने कोटा हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में भारत के अलावा इंडोनेशिया कोटा हासिल करने वाला दूसरा देश रहा।

Paris Olympics: ओलंपिक में 12 देश टीम स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे जबकि मिश्रित प्रतियोगिताओं में पांच टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। यह पहली बार है जब तीन चरण के ओलंपिक क्वालीफायर के बाहर रहने वाले शीर्ष दो देशों को टीम कोटा प्रदान किया गया है।

Paris Olympics: अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप रॉय और दीपिका कुमारी रिकॉर्ड चौथी बार ओलंपिक में चुनौती पेश करेंगे।

सेना के 40 साल के दिग्गज तरुणदीप ने 2004 में एथेंस ओलंपिक में पहली बार देश का प्रतिनिधित्व किया था।

Paris Olympics: भारतीय पुरुष टीम : तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव।

Paris Olympics: महिला टीम : दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment