Wrestlers protest: गूंगा पहलवान के नाम से मशहूर वीरेंद्र ने भी किया पद्मश्री लौटाने का ऐलान

Last Updated 24 Dec 2023 10:22:43 AM IST

डेफलंपिक्स (मूक बधिर खिलाड़ियों का ओलंपिक) के स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह यादव ने डब्ल्यूएफआई के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के विश्वस्त संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के विरोध में देश के शीर्ष पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सरकार को अपना पद्मश्री लौटाने का फैसला किया है।


डेफलंपिक्स (मूक बधिर खिलाड़ियों का ओलंपिक) के स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह यादव

गूंगा पहलवान के नाम से मशहूर वीरेंद्र ने साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपना सम्मान वापस लौटा देंगे।

वीरेंद्र ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पद्मश्री सम्मान लौटाऊंगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुझे आपकी बेटी और मेरी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment