Israel Basketball Super League: नवम्बर में शुरू होगी इज़राइल बास्केटबॉल सुपर लीग

Last Updated 13 Nov 2023 01:20:51 PM IST

हमास और इजरायल की लड़ाई के कारण 7 अक्टूबर को इज़राइल बास्केटबॉल सुपर लीग को स्थगित कर दिया गया था, जिसे अब 25 नवंबर को फिर से शुरू किया जा रहा है।


इज़राइल बास्केटबॉल सुपर लीग

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली बास्केटबॉल सुपर लीग एडमिनिस्ट्रेशन (बीएसएल) ने रविवार को इस फैसले की घोषणा की। इसमें कहा गया कि मौजूदा हालात को देखते हुए और इजरायल के होम फ्रंट कमांड के निर्देशों को ध्यान में रखकर टीमों के घरेलू मैदानों में खेल आयोजित किए जाएंगे।

सुरक्षा स्थिति के कारण बीएसएल ने यह भी निर्णय लिया कि पूरे सीजन में विदेशी खिलाड़ियों के स्थानांतरण की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी।

लड़ाई शुरू होने के बाद से कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी इज़राइली टीमों को छोड़ दिया है।

आईएएनएस
जेरूसलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment