Asian Games Women Hockey : भारत ने दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रा खेला
भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) को एशियाई खेलों (Asian Games) में पूल ए के मैच में दक्षिण कोरिया (South Korea) ने 1-1 से ड्रा पर रोका हालांकि बेहतर गोल औसत के आधार पर भारतीय टीम अभी भी शीर्ष पर है।
भारत ने दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रा खेला |
दक्षिण कोरिया के लिए 12वें मिनट में चो हायेजिन ने गोल कर दिया जबकि भारत के लिए तीसरे क्वार्टर में नवनीत कौर (Navneet Kaur) ने 44वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।
विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम 12वीं रैंकिंग वाली कोरियाई टीम से गोल औसत बेहतर होने के कारण पूल ए में शीर्ष पर है। शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
भारत ने पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से और दूसरे मैच में मलयेशिया को 6-0 से हराया था।
दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन कोरिया ने पेनल्टी स्ट्रोक पर पहला गोल दागा। पहले क्वार्टर में भारतीयों को कई मौके मिले लेकिन गोल में नहीं बदल सके।
दूसरे क्वार्टर में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर बनाए लेकिन गोल नहीं हो सका। हाफटाइम तक कोरिया की बढ़त बरकरार रही।
तीसरे क्वार्टर में भी यही हाल था लेकिन नवनीत ने 44वें मिनट में बराबरी का गोल करके भारतीय खेमे को राहत दी।
| Tweet |