Asian Games 2023: कुराश में पिंकी बलहारा ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Last Updated 30 Sep 2023 10:31:48 AM IST

जकार्ता एशियाई खेल 2018 की रजत पदक विजेता भारत की पिंकी बलहारा ने एशियाई खेलों की कुराश स्पर्धा में महिलाओं के 52 किलो क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।


पिंकी ने दक्षिण कोरिया की जो यि ली को 5.3 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह हासिल कर ली ।

इससे पहले उसने एशिरिन हेडारोवा को 5.0 से मात दी थी ।

भारत के बाकी खिलाड़ी हारकर बाहर हो गए।

सुचिका तरियाल महिलाओं के 52 किलो वर्ग में अंतिम 32 से ही बाहर हो गई । उन्हें फिलीपींस की चार्मिया किलिनो ने 8 . 3 से हराया ।
वहीं पुरूषों के 66 किलोवर्ग में केशव को दक्षिण कोरिया के जेडियोग क्वोन ने 10 .0 से मात दी।

बता दें कि एशियाई खेल 2023 में निशानेबाजी में भारत ने 19 पदक हासिल कर ली है। छह गोल्ड, आठ सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल के साथ महाद्वीपीय इवेंट में निशानेबाजी में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

आज एशियाई खेल के सातवें दिन एक बार फिर भारतीय निशानेबाजो ने देश का परचम लहरा दिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने सिल्वर मेडल भारत के नाम कर लिया है।

समय लाइव डेस्क/भाषा
नई दिल्ली/हांगझोऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment