Asian Game 2023: बैडमिंटन में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में, मंगोलिया को 3-0 से दी शिकस्त

Last Updated 28 Sep 2023 09:39:06 AM IST

एशियाई खेलों का आज पांचवा दिन है और भारत लगातार अपने मेडल की संख्या में बढोतरी कर रहा है। आज भी भारत की झोली में मेडल आने की संभावना बनी हुई है।


एशियाई खेलों के पांचवे दिन भारत की शुरुआत मुशु में सिल्वर पर कब्जे के साथ हुई है।

भारतीय महिला बैंडमिंटन टीम ने बुधवार को यहां मंगोलिया को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर एशियई खेलों की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने पहले एकल में मयागमार्तसेरेन गनबातर को 21-3 21-3 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

वहीं, दूसरे एकल में अश्मिता चालिहा ने भी एकतरफा मुकाबले में खेरलेन दरखानबातर को 21-2 21-3 से शिकस्त दी।

अनुपमा उपाध्याय ने भी तीसरे एकल में बेहद आसानी से खुलानगू बातर को 21-0 21-2 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित कर ली है।

बता दें,भारत अब क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से भिड़ेगा।

थाईलैंड की टीम में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन, दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग और दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग हैं जिससे क्वार्टर फाइनल में भारत की राह आसान नहीं होगी।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment