प्रमोद, सुकांत 4 देशों के पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में

Last Updated 05 Aug 2023 01:54:52 PM IST

शीर्ष शटलर प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने 4 देशों के पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। प्रमोद भगत ने सभी श्रेणियों में जबकि सुकांत कदम ने दो श्रेणियों में सेमीफाइनल में जगह बनाई है।


प्रमोद, सुकांत 4 देशों के पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में

पद्मश्री विजेता ने क्वार्टर फाइनल में भारत के नेहल गुप्ता को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। 44 मिनट का मैच काफी कड़ा रहा और स्कोर 21-18, 21-18 रहा। अब सेमीफाइनल में प्रमोद का मुकाबला भारत के कुमार नितेश से होगा। विश्व पुरुष युगल में प्रमोद और सुकांत की नंबर 1 जोड़ी ने अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, अब उनका मुकाबला भारत के कुमार नितेश और तरूण से होगा।

मिश्रित युगल में, प्रमोद और मनीषा रामदास ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास मजूर और फॉस्टीन नोएल को सीधे गेमों में हराया। फ्रांसीसी जोड़ी ने कभी भी भारतीय जोड़ी को चुनौती नहीं दी और अंतिम स्कोरलाइन 21-17, 21-14 रही। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला भारत की मानसी जोशी और रूथिक रघुपति से होगा।

दूसरी ओर, सुकांत कदम ने क्वार्टर फाइनल में भारत के तरूण को कड़े मुकाबले में हराया। उनका मैच 3 गेमों तक चला और दोनों खिलाड़ियों ने अपना सब कुछ झोंक दिया, लेकिन सुकांत उस समय धैर्य बनाए रखने में कामयाब रहे जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता था। पहला गेम सुकांत ने 23-21 के स्कोर के साथ जीता, दूसरे गेम में तरूण ने जोरदार वापसी करते हुए इसे 21-14 से जीत लिया, अंतिम गेम में सुकान्त के पास तरूण के सभी सवालों के जवाब थे और उन्होंने अंतिम गेम 21-14 से जीत लिया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से होगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment