Asian Champions Trophy : पाकिस्तान की हॉकी टीम अटारी बॉर्डर से भारत पहुंची
पाकिस्तान की हॉकी टीम बृहस्पतिवार से यहां होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) में भाग लेने के लिए मंगलवार को अटारी बॉर्डर से भारत पहुंची।
पाकिस्तान की हॉकी टीम अटारी बॉर्डर से भारत पहुंची |
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 9 अगस्त को खेला जाएगा।
पाकिस्तान (Pakistan) की टीम सड़क के रास्ते अमृतसर (Amritsar) पहुंचने के बाद विमान से चेन्नई (Chennai) के लिए रवाना होगी।
इस बीच हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की अगुआई वाली भारतीय टीम मंगलवार को यहां पहुंची।
भारतीय टीम बृहस्पतिवार को चीन के खिलाफ मैच से पहले बुधवार को मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम (Mayor Radhakrishnan Hockey Stadium) में अभ्यास करेगी। पाकिस्तान की टीम भी इस दिन अभ्यास करेगी।
पाकिस्तानी टीम
मुहम्मद उमर भट्टा (कप्तान), अकमल हुसैन, अब्दुल्ला इश्तियाक खान, मुहम्मद अब्दुल्ला, मुहम्मद सुफियान खान, एहतशाम असलम, ओसामा बशीर, अकील अहमद, अरशद लियाकत, मुहम्मद इमाद, अब्दुल हनान शाहिद, जकारिया हयात, राणा अब्दुल वहीद अशरफ (उप कप्तान), रोमन, मुहम्मद मुर्तज़ा याकूब, मुहम्मद शाहज़ेब खान, अफ़राज़, अब्दुल रहमान। स्टैंडबाय : अली रज़ा, मुहम्मद बाकिर, मुहम्मद नदीम खान, अब्दुल वहाब, वकार अली, मुहम्मद अरसलान और अब्दुल कय्यूम।
| Tweet |