मौजूदा चैंपियन मैरी बौज़कोवा प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर

Last Updated 01 Aug 2023 10:57:38 AM IST

मौजूदा चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त मैरी बौज़कोवा प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में जैकलिन क्रिस्टियन से तीन सेट तक चले मैच में हार कर बाहर हो गई।


रोमानिया की गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी क्रिस्टियन ने चेक गणराज्य की बौज़कोवा को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर उलटफेर का शिकार बनाया। यह उनकी अपनी इस प्रतिद्वंदी पर पहली जीत है।

एक अन्य गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्लोवाकिया की विक्टोरिया ह्रुनकाकोवा ने चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त ज़िन्यू वांग को 3-6, 6-3, 7-6 (5) से हराकर उलटफेर किया।

यूक्रेन की आठवीं वरीयता प्राप्त कैटरीना बैंडल ने हमवतन डयाना यास्त्रेम्स्का को 6-4, 2-6, 6-2 से हराया।पहले दौर के अन्य मैचों में जर्मनी की तमारा कोरपात्श ने बुल्गारिया की विक्टोरिया टोमोवा को 6-2, 6-4 से और जापान की नाओ हिबिनो ने इटली की सारा इरानी को 7-5, 3-6, 6-4 से हराया।

भाषा
प्राग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment