घरेलू सत्र में तीन वनडे, आठ टी20 और पांच टेस्ट मैच खेलेगा भारत
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला से वि कप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका मिलेगा।
घरेलू सत्र में तीन वनडे, आठ टी20 और पांच टेस्ट मैच खेलेगा भारत |
इसके अलावा टीम 2023-24 घरेलू सत्र में आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट भी खेलेगी।
इस दौरान एक टेस्ट मैच रांची में भी होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एकदिवसीय मोहाली में 22 सितम्बर को खेला जाएगा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने संकेत दिए थे कि वि कप मुकाबलों की मेजबानी की दौड़ में पिछड़ने वाले मोहाली, नागपुर, राजकोट, इंदौर, तिरुवनंतपुरम जैसे स्थलों को घरेलू सत्र के दौरान इसकी भरपाई की जाएगी और उन्हें कम से कम दो मैच की मेजबानी मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
पहला वनडे : 22 सितम्बर (मोहाली)
दूसरा वनडे : 24 सितम्बर (इंदौर)
तीसरा वनडे : 27 सितम्बर (राजकोट)
पहला टी20 : 23 नवम्बर (विशाखापत्तनम)
दूसरा टी20 : 26 नवम्बर (तिरूवनंतपुरम)
तीसरा टी20 : 28 नवम्बर (गुवाहाटी)
चौथा टी20 : 1 दिसम्बर (नागपुर)
पांचवां टी20 : 3 दिसम्बर (हैदराबाद)
अफगानिस्तान के खिलाफ
पहला टी20 : 11 जनवरी (मोहाली)
दूसरा टी20 : 14 जनवरी (इंदौर)
तीसरा टी20 : 17 जनवरी (बेंगलुरू)
इंग्लैंड के खिलाफ
पहला टेस्ट : 25-29 जनवरी (हैदराबाद)
दूसरा टेस्ट : 2 से 6 फरवरी (विशाखापत्तनम)
तीसरा टेस्ट : 15-19 फरवरी (राजकोट)
चौथा टेस्ट : 23-27 फरवरी (रांची)
पांचवां टेस्ट : 3 से 7 मार्च (धर्मशाला)
| Tweet |