सरीना बोल्डेन के गोल से न्यूजीलैंड उलटफेर का शिकार

Last Updated 26 Jul 2023 01:19:40 PM IST

पहली बार फीफा महिला विश्व कप में हिस्सा ले रहे फिलीपींस ने टूर्नामेंट के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक को अंजाम देते हुए मंगलवार को मेजबान न्यूजीलैंड को 1-0 से मात दे दी। एकमात्र गोल सरीना बोल्डेन ने दागा।


न्यूजीलैंड के खिलाफ गोल कर खुश फिलीपींस की सरीना बोल्डेन।

दिन के अन्य मैचों में कोलंबिया ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराया, लेकिन नॉव्रे और स्विटजरलैंड के बीच मुकाबला 0-0 की बराबरी पर रहा।

वेलिंगटन रीजनल स्टेडियम पर खेले गये सनसनीखेज ग्रुप-ए मुकाबले में सरीना बोल्डेन ने 24वें मिनट में विजेता टीम का गोल किया। यह महिला विश्व कप इतिहास में फिलीपींस की पहली जीत है। विश्व रैंकिंग की 46वीं टीम फिलीपींस को अपने पहले मुकाबले में स्विट्जरलैंड के हाथों 0-2 की हार मिली थी। विश्व नंबर 26 न्यूजीलैंड को भी एक आसान जीत की उम्मीद थी, लेकिन बोल्डेन के गोल ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बोल्डेन ने 24वें मिनट में न्यूजीलैंड के गोल के पास हेडर मारा।

गेंद सीधा न्यूजीलैंड की गोलकीपर विक्टोरिया एस्सन के पास गयी, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सकीं और फिलीपींस को उसका पहला वि कप गोल मिल गया। घरेलू मैदान पर खेलते हुए न्यूजीलैंड ने स्थानीय समर्थन के साथ वापसी के कई प्रयास किये, लेकिन फिलीपींस के रक्षण को भेदकर स्कोर करना उसके लिए असंभव साबित हुआ। फिलीपींस के कोच ऐलन स्टैजिक इस उत्साहजनक जीत के बाद खुश थे लेकिन उन्होंने कहा कि अभी काम खत्म नहीं हुआ है। स्टैजिक ने जीत के बाद कहा, ‘पिच पर बहुत भावनात्मक माहौल था। यकीन नहीं हो रहा कि हमने अपने पहले विश्व कप के दूसरे ही मैच में ऐसा किया हैज् टीम की एकता और मेहनत बेहद खास है। हमारा भाग्य अच्छा था लेकिन हमने इसे भी कमाया है।’  

स्विट्जरलैंड-नॉव्रे गोलरहित छूटे

गोलकीपर गैली थालमैन के शानदार प्रदर्शन से स्विट्जरलैंड ने  ग्रुप ए मैच में मंगलवार को यहां नॉर्वे को गोलरहित बराबरी पर रोका। नॉर्वे को इस मैच में अनुभवी स्ट्राइकर अदा हेगरबर्ग की सेवाएं नहीं मिली। बेलन डि’ओर का खिताब जीत चुकी यह खिलाड़ी चोटिल होने के कारण मैदान पर नहीं उतरी।  थालमैन ने मैच में कई बचाव किए। उसने मैच के 75वें मिनट मेंनॉव्रे की स्थानापन्न कैरोलिन ग्राहम हैनसेन की किक को शानदार तरीके से रोक दिया। इस नतीजे के बाद स्विट्जरलैंड की टीम ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष पर है। टीम अपना अगला मैच दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी जबकि नॉव्रे के सामने फिलिपींस की चुनौती होगी।

दक्षिण कोरिया को मिली हार

मंगलवार को खेले गये दिन के पहले मैच में कोलंबिया ने एशियाई देश दक्षिण कोरिया को 2-0 से पराजित किया। एलायंज स्टेडियम में ग्रुप एच के इस मैच में कोलंबिया के लिए कैटेलिना उस्मे ने 30वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया। 39वें मिनट में लिंडा काइसेडो ने कोलंबिया के लिए मैच का दूसरा गोल दागा।

 

वार्ता
वेलिंगटन/हैमिल्टन/सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment