Hockey : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में ये खिलाड़ी खेलेंगे टीम में
हॉकी इंडिया (Hockey India) ने 2023 एशियाई खेलों से पहले होने वाली हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम घोषित |
हॉकी इंडिया ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि टूर्नामेंट में शीर्ष ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह भारत की कप्तानी करेंगे जबकि मिडफील्डर हार्दिक सिंह टीम के उप-कप्तान होंगे।
पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक टीम के नामित गोलकीपर हैं, जबकि जरमनप्रीत सिंह, सुमित, जुगराज सिंह, वरुण कुमार और अमित रोहिदास डिफेंस में हरमनप्रीत का साथ देंगे।
विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह और नीलकंठ शर्मा हार्दिक की अगुआई वाली मिडफील्ड में शामिल हैं। प्रो लीग के यूरोपीय चरण में टीम का हिस्सा रहने के बाद मनप्रीत सिंह एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मिडफील्ड में वापसी करेंगे। फॉर्वड लाइन में आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह और एस कार्ती शामिल हैं।
मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने टीम चयन पर कहा, ‘हमने सावधानीपूर्वक एक ऐसी टीम चुनी है जिसमें आगे बढ़ने और एशइयाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।’
उन्होंने कहा, ‘चेन्नई में आगामी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय पुरुष टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का मिशण्रहै। यह टीम के लिए एक रोमांचक चरण है।
| Tweet |