Wimbledon Final: फाइनल में हार के बाद जोकोविच को आया गुस्सा, तोड़ा रैकेट, बोले- मौके गंवाने का है मलाल

Last Updated 17 Jul 2023 12:44:15 PM IST

विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया।


उनका ये सपना 20 वर्षीय कार्लोस अलकराज ने तोड़ा है। 20 साल के अल्काराज ने सर्बिया के 36 साल के जोकोविच को रोमांचक मुकाबले में हराकर 8वीं बार विंबलडन खिताब जीतने से महरुम कर दिया।

इस मुकाबले में अलकराज से कड़ी चुनौती का सामना कर रहे नोवाक काफी परेशान भी हो गए। इस दौरान नोवाक जोकोविच अपने खेल और प्रदर्शन के कारण काफी गुस्से में दिखे। गुस्से में नोवाक जोकोविच ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने सभी को हैरान कर दिया। जी हां, इस दौरान नोवाक जोकोविच ने अपने रैकेट पर गुस्सा निकाला। वो नेट के करीब पहुंचे और नेट पोल पर रैकेट को दे मारा। रैकेट को मारते ही रैकेट दो टुकड़ों में टूट गया। टूटे हुए रैकेट को उठाकर नोवाक ने दूर फेंक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

जोकोविच इसके बाद पांचवें सेट में ब्रेक प्वाइंट पर वॉली लगाने से चूक गए जबकि उस समय सात बार का यह विंबलडन चैंपियन अच्छी लय में था।

जोकोविच ने 6-1, 6-7, 1-6, 6-3, 4-6 की हार के बाद कहा, ‘‘कुछ मलाल हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास मौके थे। मुझे लगता है कि मैं दूसरे सेट के टाईब्रेक का बेहतर अंत कर सकता था। लेकिन संघर्ष करने और शानदार रक्षात्मक कौशल दिखाने के लिए उसे (अल्कारेज) श्रेय जाता है। पांचवें सेट में खराब शॉट खेलकर उसे मौका भी दिया।’’

दुनिया के इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने कहा, ‘‘वह आज जीतने का हकदार था। इसमें कोई संदेह नहीं है।’’

जोकोविच ऑल इंग्लैंड क्लब पर आठ जीत के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बरबारी करने से सिर्फ एक जीत दूर थे। साथ ही अगर जोकोविच यह खिताब जीत लेते तो 1968 में शुरू हुए ओपन युग में सेरेना विलियम्स के रिकॉर्ड 23 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी कर लेते।

 

समय लाइव डेस्क/ एपी
नई दिल्ली/लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment