भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव होगा 4 जुलाई को

Last Updated 13 Jun 2023 10:18:49 AM IST

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव 4 जुलाई को कराने की योजना बनाई है।


भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव होगा 4 जुलाई को

इसके लिए जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सात जून को आंदोलनकारी पहलवानों के साथ मुलाकात के बाद कहा था कि डब्ल्यूएफआई (WFI) के चुनाव 30 जून को कराए जाएंगे लेकिन यह स्पष्ट था कि इस समय सीमा का पालन करना मुश्किल होगा क्योंकि डब्ल्यूआई की विशेष आम बैठक (SGM) के लिए 21 दिन का नोटिस देना जरूरी है।

डब्ल्यूएफआई की एसजीएम या एजीएम (वाषिर्क आम बैठक) में चुनाव कराए जाएंगे।

ठाकुर ने पहलवानों को आश्वासन दिया था कि सरकार डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के परिवार के किसी सदस्य या सहयोगी को चुनाव लड़ने की स्वीकृति नहीं देगी जिसके बाद पहलवानों ने 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था।

आईओए के सीईओ कल्याण चौबे ने न्यायमूर्ति मित्तल कुमार को उनकी नियुक्त की जानकारी दी और इस भूमिका को स्वीकार करने के लिए कहा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment