Intercontinental Cup : वनुआतु को 1-0 से हरा भारत पहुंचा फाइनल में

Last Updated 13 Jun 2023 09:46:42 AM IST

करिश्माई खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री के गोल के दम पर भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के अपने दूसरे मुकाबले में सोमवार को वनुआतु को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का किया।


करिश्माई खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री

भारतीय टीम पूरे मैच के दौरान हावी रही लेकिन विश्व रैंकिंग में 164वें स्थान पर काबिज वनुआतु की रक्षापंक्ति ने उसे काफी देर तक बढ़त लेने से रोके रखा।

छेत्री ने मैच के 81वें मिनट में शुभाशीष बोस के द्वारा बाएं किनारे से बॉक्स की ओर भेजी गई गेंद को अपने बाएं पैर से गोल पोस्ट में डाल दिया। सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज छेत्री ने इस गोल के बाद इशारा किया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले है।

उन्होंने गेंद को अपनी टी-शर्ट के अंदर डाल कर इस गोल को अपनी गर्भवती पत्नी को समर्पित किया। छेत्री की पत्नी भी स्टेडियम में मौजूद थी जो ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ा रही थी।

भारत ने इससे पहले शुक्रवार को अपने शुरुआती मैच में मंगोलिया को 2-0 से हराया था। भारत दो मैचों में छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

टीम बृहस्पतिवार को अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में लेबनान का सामना करेगी। विश्व रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज भारत पूरे मैच में हावी रहा।

टीम ने शुरुआती हाफ में 62 प्रतिशत समय तक गेंद को अपने नियंतण्रमें रखा और गोल करने के 13 प्रयास किए।  दुनिया में 164 वें स्थान पर काबिज वनुआतु की टीम इस दौरान एक बार भी भारतीय गोल पोस्ट पर निशाना नहीं साध सकी।

पदार्पण कर रहे नंदकुमार सेकर ने प्रभावित किया लेकिन उन्होंने गोल करने के कई मौके भी गंवाए। उनके पास 36वें मिनट में महेश नौरेम के बनाए मौके पर भारत को बढ़त दिलाने का सुनहरा मौका था लेकिन उन्होंने गेंद का गोलपोस्ट से दूर मार दी।

नौरेम ने इसके बाद अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों के लिए कई मौके बनाए। मैच के 40वें मिनट में दाएं ओर से लगाए उनके क्रास को छेत्री गोल में नहीं बदल सके।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment