गावस्कर ने लक्ष्य सेन से कहा, आप मेरे नए हीरो

Last Updated 04 Feb 2023 08:40:15 AM IST

लक्ष्य सेन को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ जब महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर उनसे और युवा खिलाड़ियों से मिलने बेंगलुरू में प्रकाश पादुकोण बैड¨मटन अकादमी (पीपीबीए) में पहुंच गए।


गावस्कर ने लक्ष्य सेन से कहा, आप मेरे नए हीरो

भारत की 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य 73 वर्षीय गावस्कर बृहस्पतिवार को शहर के अपने नियमित दौरे के दौरान अकादमी पहुंचे।

पीपीबीए के सह संस्थापक, निदेशक और मुख्य कोच विमल कुमार ने कहा, ‘उनकी बेंगलुरू में एक बैठक थी और उन्होंने अकादमी के युवा उभरते हुए बच्चों से मिलने का फैसला किया। बैड¨मटन और क्रिकेट उनके दो पसंदीदा खेल हैं। वह हमारे साथ यहां करीब एक घंटे तक रहे।’

गावस्कर ने बाद में लक्ष्य सेन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की और इसका शीषर्क था, ‘प्रकाश पादुकोण के बाद मेरे नये बैड¨मटन हीरो लक्ष्य सेन।’

महान क्रिकेटर गावस्कर ने क्रिकेट कमेंट्री के दौरान कई बार पादुकोण की प्रशंसा की है और वह उन्हें भारत के महान खिलाड़ियों से एक मानते हैं। सेन 2022 में भारत के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे।

उन्होंन कहा कि वह भी उन्हें देखकर हैरान हो गए थे। सेन ने कहा, ‘इतने बड़े खिलाड़ी से इस तरह की चीजें सुनकर काफी अच्छा महसूस होता है। ईमानदारी से कहूं तो मैं भी काफी हैरान हो गया था।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment