बैडमिंटन : आल इंग्लैंड ओपन में सिंधु की विजयी शुरूआत, सायना बाहर
मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने यहां जारी आल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप में विजयी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है जबकि सायना नेहवाल पहले दौर में रिटायर्ड हर्ट हो गईं।
बैडमिंटन : आल इंग्लैंड ओपन में सिंधु की विजयी शुरूआत, सायना बाहर |
अपने पहले दौर में सिंधु ने मलेशिया की सोनिया चीह को 21-11, 21-17 से हराया। वहीं, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना अपने पहले राउंड के मुकाबले में सातवीं सीड स्विट्जरलैंड की मिया ब्लिडफेल्ट के खिलाफ रिटायर्ड हो गई। सायना जब रिटायर्ड हुई तो वह मुकाबले में 8-21, 4-10 से पीछे चल रही थी।
पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत भी अपने पहले दौर में इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो से 11-21, 21-15, 12-21 से मुकाबला हार गए।
वहीं, एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, समीर वर्मा और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने पुरुष एकल में दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। प्रणॉय ने मलेशिया के डैरन लेव को 21-10, 21-10 से हराया और अगले दौर में उनका सामना दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोता से होगा।
लक्ष्य सेन ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 21-18, 21-12 से जबकि प्रणीत ने फ्रांस के तोमा पोपोव को 21-18, 22-20 से हराया। समीर ने ब्राजील के योर्ग कोल्हो को 21-11, 21-19 से मात दी।
पुरुष युगल में सात्विक साईंराज रेंकीरेडी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने निखर गर्ग और अनिरुद्ध मयेकर की इंडो-इंग्लिश जोड़ी को 21-7, 21-10 से हरा दिया।
| Tweet |