आस्ट्रेलियन ओपन : नोवाक जोकोविच नौवीं बार पहुंचे फाइनल में

Last Updated 19 Feb 2021 02:45:17 AM IST

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी, टॉप सीड और आठ बार के विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रूसी क्वालीफायर असलान कारात्सेव के स्वप्निल अभियान का बृहस्पतिवार को लगातार सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 की जीत के साथ अंत करते हुए नौंवीं बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।


मेलबर्न : असलान कारात्सेवा के खिलाफ बैकहैंड रिटर्न लगाते जोकोविच।

जोकोविच ने रॉड लेवर एरेना में कारात्सेव को एक घंटे 53 मिनट में पराजित किया।

जोकोविच ने विध्वंसक प्रदर्शन करते हुए विश्व में 114वें नंबर के खिलाड़ी कारात्सेव का अपने ग्रैंड स्लैम पदार्पण में फाइनल में पहुंचने वाला पहला खिलाड़ी बनने का सपना तोड़ दिया।

जोकोविच का फ़ाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्तेफानोस सितसिपास और चौथी सीड रूस के डेनियल मेदवेदेव के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा।

सितसिपास ने क्वार्टर फाइनल में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को चार घंटे पांच मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से हराया था।

वार्ता
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment