आस्ट्रेलियन ओपन : सितसिपास ने तोड़ा राफेल नडाल का सपना
पांचवीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्टीफानोस सितसिपास ने विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को बुधवार को पांच सेटों के मैराथन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरा कर उनका रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।
मेलबर्न : हार के बाद सितसिपास (बाएं) को बधाई देते राफेल नडाल। |
सितसिपास ने पहले दो सेट हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता और दूसरी सीड नडाल को चार घंटे पांच मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सितसिपास का सेमीफाइनल में चौथी सीड रूस के डेनियल मेदवेदेव से मुकाबला होगा, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में सातवीं सीड रूस के आंद्रेई रुब्लेव को दो घंटे पांच मिनट में 7-5, 6-3, 6-2 से हराया। नडाल ने पहले दो सेट काफी आसानी से जीत लिए थे और लग रहा था कि वह मुकाबले को आसानी से निपटा देंगे, लेकिन सितसिपास ने इसके बाद गजब की वापसी की और सारे समीकरण उलट डाले। उन्होंने तीसरा सेट टाई ब्रेक में जीता।
सितसिपास ने तीसरे सेट का टाई ब्रेक 7-4 से अपने नाम किया। चौथे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला, लेकिन सितसिपास ने 6-4 से यह सेट जीत कर मैच को निर्णायक सेट पर पहुंच दिया। उन्होंने निर्णायक सेट 7-5 से जीता और हैरतअंगेज जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए। सितसिपास दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम में दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए नडाल को पराजित किया है। सितसिपास ने आखिरी दो सेट में 27 विनर्स लगाए और नडाल के खिलाफ पांच मुकाबलों में पहली जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के बाद सितसिपास ने कहा,‘मेरे पास इस जीत को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं है। यह विास करना मुश्किल है कि मैं नडाल पर जीत हासिल कर कोर्ट से बाहर निकल रहा हूं।’
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस के मेदवेदेव ने हमवतन रूब्लेब को आसानी से हरा कर अपना विजय क्रम 19 मैच पहुंचा दिया है। सेमीफाइनल ने मेदवेदेव के प्रतिद्वंद्वी सितसिपास होंगे, जिनके खिलाफ रूसी खिलाड़ी का 5-1 का करियर रिकॉर्ड है, हालांकि सितसिपास ने पिछले वर्ष एटीपी फाइनल्स में अपने खिताबी सफर के दौरान मेदवेदेव को हराया था।
| Tweet |