आस्ट्रेलियन ओपन में देरी से मुझे फिट होने में मदद मिली : सेरेना

Last Updated 02 Feb 2021 12:24:35 AM IST

अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा है कि आस्ट्रेलियन ओपन के देरी से शुरू होने से उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए फिट होने में मदद मिली है।


अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा और यह 21 फरवरी तक चलेगा। कोरोना के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है। खिलाड़ियों के क्वारंटीन में रहने के कारण इसके आयोजन में देरी हुई है।

आठ बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सेरेना के पास टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने और मारग्रेट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।

सेरेना पिछले साल सितंबर में अमेरिकी ओपन के दौरान चोटिल हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस चोट से उबरने के लिए उन्हें अधिक समय की जरूरत थी। सेरेना ने आस्ट्रेलियन ओपन से पहले अभ्यास मैच में जीत दर्ज करके साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी मजबूत कर ली है।



39 साल की सेरेना ने अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया की डारिया गावरिलोवा को 6-1, 6-4 से मात दी। उन्होंने मैच के बाद कहा, "अगर मैं रेगुलर सीजन में होती, तो मुझे नहीं पता कि मैं यहां होती या नहीं। एड़ी जैसी चोट बहुत खराब होती है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह इतना लंबा चलेगा।"

उन्होंने कहा, " निश्वित रूप से मैं इसके बारे में सोच रही थी। लेकिन अब मैं यहां हूं।"

सेरेना ने 2017 में आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।

आईएएनएस
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment